Madhya Pradesh: मक्सी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक मालगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 January 2026, 4:32 PM IST

Shajapur:  मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। उज्जैन से गुना की ओर जा रही यह मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

ऐसे हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण रेल पटरी का टूटना बताया जा रहा है। पटरी टूटते ही मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

रेल यातायात को नियंत्रित करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर स्पष्ट एवं आधिकारिक जानकारी देने से बचते रहे। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा।

Republic Day 2026: परेड से प्लेट तक तिरंगा, घर पर बनाएं आसान स्पेशल डिशेज

स्टेशन प्रबंधन मुकेश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में खराबी हो सकता है। मामले की विस्तृत जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। रेलवे ट्रैक पर पटरी टूटने की वजह से अधिकारियों ने हादसे की आशंका जताई है।

तीन ट्रेनों के समय में बदलाव

मक्सी स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना के बाद कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने बताया कि हादसे के कारण रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। इसके चलते मालवा एक्सप्रेस (12920) अपने निर्धारित समय से करीब 10 मिनट देरी से रवाना होगी।

वहीं नागदा-बीना पैसेंजर (19341) लगभग 1 घंटे की देरी से चलेगी, जबकि भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस (17606) करीब 15 मिनट लेट रहेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

ICC Mens T20 World Cup: बांग्लादेश की उम्मीदें लगभग खत्म, स्कॉटलैंड को मिल सकता है वर्ल्ड कप टिकट

मामले में रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हुई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल रेल यातायात सुचारू है और मौके पर स्थानीय रेलवे की टीम मौजूद है।

Location : 
  • Shajapur

Published : 
  • 24 January 2026, 4:32 PM IST