मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे नई शुरुआत, सकारात्मक ऊर्जा और परंपराओं का प्रतीक माना जाता है। इस दिन दान, पूजा और उत्सव के साथ-साथ महिलाएं और युवतियां खासतौर पर पारंपरिक परिधानों में सजना-संवरना पसंद करती हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि मकर संक्रांति के दिन हर कोई आपके लुक की तारीफ करे, तो इन 5 पारंपरिक आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें।

साड़ी: मकर संक्रांति पर साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। खासतौर पर सिल्क, बनारसी या पैठणी साड़ी इस दिन बेहद खूबसूरत लगती है। लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग संक्रांति के लिए परफेक्ट होते हैं। साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी और बन आपको क्लासिक लुक देगी। (Img- Internet)
अनारकली सूट: अगर आप साड़ी से थोड़ा हटकर कुछ पहनना चाहती हैं, तो अनारकली सूट एक बेहतरीन विकल्प है। फ्लोई फैब्रिक और ट्रेडिशनल प्रिंट्स आपको एलिगेंट लुक देंगे। हल्की एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली संक्रांति पूजा और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए एकदम सही है। (Img- Internet)
लहंगा चोली: मकर संक्रांति पर लहंगा चोली पहनना आपको सबसे अलग बना सकता है। खासतौर पर कॉटन या सिल्क फैब्रिक का हल्का लहंगा दिनभर आरामदायक रहता है। मिरर वर्क या गोटा पट्टी वाला लहंगा फेस्टिव वाइब्स को और बढ़ा देता है। (Img- Internet)
कुर्ती-पलाजो: जो लड़कियां सिंपल लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, उनके लिए कुर्ती-पलाजो बेस्ट ऑप्शन है। ट्रेडिशनल प्रिंटेड कुर्ती और सॉलिड कलर पलाजो आपको मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल टच देगा। इसे आप झुमकों और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (Img- Internet)
घाघरा-कुर्ती: मकर संक्रांति पर देसी अंदाज दिखाना चाहती हैं तो घाघरा-कुर्ती जरूर ट्राई करें। खासकर गुजराती या राजस्थानी पैटर्न वाले घाघरे इस त्योहार पर खूब पसंद किए जाते हैं। यह आउटफिट न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि फोटो के लिए भी परफेक्ट रहता है। (Img- Internet)