UPSSSC PET 2025 रिजल्ट जारी: ऐसे चेक करें अपना स्कोर कार्ड, 40 से अधिक आवेदन रद्द

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी किया। 19.43 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 December 2025, 11:22 AM IST

Lucknow: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने UP Preliminary Eligibility Test (PET) 2025 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in या आयोग के अधिकृत मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

परीक्षा का विवरण और उम्मीदवार संख्या

PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी। परीक्षा कुल 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर कराई गई। इस परीक्षा के लिए 25,31,996 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से केवल 19,43,171 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे। कुल 5,88,825 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

स्कोर कार्ड की वैधता और विशेष निर्देश

UPSSSC ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख से 3 साल तक मान्य रहेगा। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड का प्रमाण भविष्य में विभिन्न सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPSSSC PET 2025 रिजल्ट के लिए हो जाइए तैयार, कभी भी आ सकता है रिजल्ट; जानें चेक करने का सही तरीका

OMR और परीक्षा स्थिति संबंधी जानकारी

आयोग ने कुछ विशेष मामलों पर भी प्रकाश डाला:
1. 41 उम्मीदवारों ने अपनी OMR शीट पर प्रश्न-पुस्तिका का नंबर नहीं लिखा या गलत लिखा, इसलिए उनकी उम्मीदवारी रद्द (Cancelled) कर दी गई।
2. 517 उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र अधीक्षकों ने अस्थायी रूप से परीक्षा देने की अनुमति दी, उनके स्कोर कार्ड में स्थिति Provisionally Allowed अंकित है।
3. 44 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड में Unfair Means (अनुचित साधन) अंकित किया गया।

UPSSSC रिजल्ट (Img- Freepik)

यह सभी विवरण उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड में स्पष्ट रूप से दिखेंगे।

स्कोर कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए ‘Results’ या ‘Results/स्कोर कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
3. लिस्ट में से Preliminary Eligibility Test (PET) 2025 चुनें।
4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
5. अब ‘Submit’ या ‘View Result’ पर क्लिक करें।
6. आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
7. अंत में Download/Print बटन से PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC मुख्य परीक्षा 2025 रिजल्ट जारी, 90,336 उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट, क्या आपका नाम तो नहीं है शामिल?

महत्वपूर्ण जानकारी और सुझाव

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट जरूर रख लें। भविष्य में भर्ती या दस्तावेज़ी प्रक्रिया में यह प्रमाणित दस्तावेज़ काम आएगा। इसके अलावा, यदि किसी उम्मीदवार को परिणाम से संबंधित कोई गलती लगे तो वे आयोग के निर्देशों के अनुसार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 December 2025, 11:22 AM IST