Site icon Hindi Dynamite News

RRB NTPC 2025 का रिजल्ट जल्द जारी, जानें कैसे करें चेक और आगे की तैयारी!

RRB जल्द ही NTPC Graduate Level CBT‑1 का रिजल्ट क्षेत्रीय वेबसाइट पर PDF के रूप में जारी करेगा। पंजीयन संख्या, जन्मतिथि आदि से रोल नंबर खोजकर चुने गए उम्मीदवार CBT‑2 के लिए आगे बढ़ेंगे। कट‑ऑफ और मेरिट सूची साथ उपलब्ध होगी।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
RRB NTPC 2025 का रिजल्ट जल्द जारी, जानें कैसे करें चेक और आगे की तैयारी!

New Delhi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित RRB NTPC Graduate Level CBT‑1 परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। बता दें कि ये परीक्षा जून 5 से 24, 2025 के बीच हुई थी। वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या बहुत अधिक थी और अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हुई हैं।

कब आएगा रिजल्ट ?

Railway अधिकारियों ने संकेत दिया है कि रिजल्ट सितंबर के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित करने की तैयारी में हैं लेकिन कुछ समय और लग सकता है।

BSF HCM Result 2025: फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी, जानिए अगली परीक्षा की तैयारी कब से

दूसरी रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ मीडिया और सूत्रों ने अगस्त के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई थी, जो कि नहीं हुआ है। हालांकि परिणाम 2–3 सप्ताह में जारी हो सकता है, मतलब सितंबर की शुरुआत में।

परीक्षा का संक्षिप्त विवरण और आगे की प्रक्रिया

CBT‑1 परीक्षा पहले चरण की थी, जनरल जागरूकता, गणित एवं कारणात्मक तर्क पर आधारित थी जिसमें 100 प्रश्न थे। परीक्षा के बाद उक्त उत्तर कुंजी 1 जुलाई 2025 को जारी हुई और अभ्यर्थियों को 6 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया।

अब CBT‑1 क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को CBT‑2 (दूसरा चरण) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद सीबीएटी/स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जैसी प्रक्रियाएं पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सकेगी।

Img- Internet

कुल रिक्तियां और पद विवरण

पूरे भारत में 8,113 ग्रेजुएट-स्तरीय पदों पर भर्ती होगी, जिनमें शामिल हैं:

1. 3,144 मालगाड़ी प्रबंधक
2. 1,736 चीफ कमर्शियल कम टिकट पर्यवेक्षक
3. 1,507 जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट
4. 994 स्टेशन मास्टर
5. 732 वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट

CBT‑1 पास उम्मीदवारों की संख्या, रिक्तियों की तुलना में कई गुना होती है; अनुमानित तौर पर CBT‑2 के लिए लगभग 15 गुना उम्मीदवार बुलाए जा सकते हैं।

RPF Constable Result 2025: रेलवे पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट जारी, अभ्यार्थियों के लिए क्या होगा अगला चरण?

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

1. सबसे पहले अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (जैसे rrbcdg.gov.in)
2. “RRB NTPC Graduate Level Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. पीडीएफ खोलें, अपने रोल नंबर को खोजें।
4. यदि रोल नंबर सूची में है, आप CBT‑2 के लिए चयनित हैं।
5. अपने स्कोरकार्ड और कट‑ऑफ लिस्ट को डाउनलोड और सुरक्षित रखें।

Exit mobile version