इंडियन ऑयल में करियर का मौका, जनवरी के आखिर तक करना होगा एक जरूरी आवेदन, वरना चूक जाएगा अवसर

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने वेस्टर्न रीजन में टेक्नीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 405 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू हैं और 31 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 19 January 2026, 12:12 PM IST

New Delhi: देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। IOCL ने अपने वेस्टर्न रीजन यानी पश्चिमी क्षेत्र के लिए टेक्नीशियन अप्रेंटिस, ट्रेड अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 405 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण के साथ व्यावहारिक अनुभव हासिल करना चाहते हैं।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर तय समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

JOb News: इंजीनियर्स के लिए खुशखबरी! HPCL ने कई पदों पर जारी की वैकेंसी, जानिये नौकरी की फुल अपडेट

किन राज्यों में होगी भर्ती

IOCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती पश्चिम भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जाएगी। पदों का राज्यवार विवरण इस प्रकार है-
महाराष्ट्र में 179 पद, गुजरात में 69 पद, मध्य प्रदेश में 69 पद, गोवा में 22 पद, छत्तीसगढ़ में 22 पद, दादरा और नगर हवेली में 22 पद तथा दमन और दीव में 22 पद शामिल हैं। इन पदों के जरिए चयनित उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल जैसी बड़ी सरकारी कंपनी में काम सीखने और भविष्य के लिए मजबूत आधार तैयार करने का अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन शुरू (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2026 में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है। वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना जरूरी है।

सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से होने चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान दिया जाएगा।

Job News: : UPPSC PCS में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें नौकरी की बाकि डिटेल्स

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं। वहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही और सावधानीपूर्वक भरें। इसके बाद जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर तय किए गए साइज में अपलोड करें। सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट या पीडीएफ कॉपी सुरक्षित रख लें।

युवाओं के लिए बड़ा मौका

IOCL की यह अप्रेंटिस भर्ती उन युवाओं के लिए खास मौका है, जो सरकारी क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं। समय रहते आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाया जा सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 January 2026, 12:12 PM IST