देवघर में रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर: ट्रेन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, बाइक-स्कूटी भी दबी, Video Viral

झारखंड के देवघर में नावाडीह रेलवे फाटक पर पैसेंजर ट्रेन ने धान से लदे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो बाइक भी चपेट में आ गईं। राहत की बात यह रही कि ट्रेन सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के बाद कुछ देर तक रेल यातायात बाधित रहा, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 23 January 2026, 6:50 AM IST

Jharkhand: देवघर जिले से रेलवे सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। देवघर के रोहिणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स रोड के पास नावाडीह रेलवे फाटक पर एक पैसेंजर ट्रेन ने धान से लदे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस की टक्कर से ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पास में खड़ी दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रेलवे फाटक पूरी तरह बंद

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे के समय रेलवे फाटक पूरी तरह बंद नहीं था। भारी ट्रैफिक के बीच ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक पैसेंजर ट्रेन आ गई। बताया जा रहा है कि भीड़भाड़ के चलते ट्रेन को क्लियरेंस सिग्नल नहीं दिया गया था, इसके बावजूद गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सुबह करीब 9:38 बजे हुआ।

नोएडा इंजीनियर मौत में अफसरों पर तलवार लटकी? SIT को सौंपी 60 पन्नों की रिपोर्ट, खतरे में कई की कुर्सी

दोनों लाइनों पर रेल यातायात प्रभावित

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दो मोटरसाइकिलें भी हादसे की चपेट में आ गईं। मोटरसाइकिल सवार समय रहते वहां से हट गए और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल यातायात प्रभावित रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेल परिचालन बहाल

गेटकीपर पंकज कुमार ने बताया कि भारी ट्रैफिक के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद ट्रेन का डाउन लाइन पर आना जांच का विषय है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब 10:55 बजे रेल परिचालन को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।

Video: अविमुक्तेश्वरानंद समर्थन से लेकर नोएडा इंजीनियर के मौत मामले पर सपा प्रमुख का बड़ा बयान

चार सदस्यीय समिति गठित

आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बिप्लब बावरी ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षतिग्रस्त ट्रेन को मौके से हटा दिया गया है। सामान्य रेल संचालन बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

Location : 
  • Deoghar

Published : 
  • 23 January 2026, 6:50 AM IST