Site icon Hindi Dynamite News

Jammu And Kashmir: पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, छापेमारी में दो राइफल और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आजमाबाद निवासी दो आतंकियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों के पास अवैध हथियार हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Jammu And Kashmir: पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, छापेमारी में दो राइफल और गोला-बारूद बरामद

Srinagar: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा एजेंसियों ने एक सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका माना जा रहा है।

आतंकियों की हुई पहचान

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान तारिक शेख (निवासी आजमाबाद) और रियाज अहमद (निवासी चंबर गांव) के रूप में की गई है। अधिकारियों के अनुसार, पुंछ पुलिस ने पहले आजमाबाद इलाके में तारिक शेख के घर पर छापा मारा। यहां से उसे रियाज अहमद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में हथियारों को लेकर हुआ खुलासा

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने दोनों से गहन पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नेटवर्क और छिपाए गए हथियारों के बारे में खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जलियां गांव में स्थित शेख के किराए के मकान पर छापा मारा। वहां से दो राइफलें और गोला-बारूद बरामद किए गए।

आतंकी साजिश की बना रहे थे योजना

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों संदिग्ध किसी आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। समय रहते की गई इस कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टाली जा सकी है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मामले की जांच अब काउंटर टेरर एजेंसियों को सौंप दी जाएगी, ताकि नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।

दोनों आतंकियों से पूछताछ जारी

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे। सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि क्या इनके पीछे कोई सीमा पार आतंकी संगठन सक्रिय है। बता दें कि पुलिस जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है और धरपकड़ में लगी हुई है।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस द्वारा दो आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के मामले में की गई है। जिसमें आजमाबाद निवासी दो आतंकियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ में खुलासा अवैध हथियार होने का खुलासा हुआ है।

Exit mobile version