Site icon Hindi Dynamite News

भारत-अमेरिका टैरिफ वार के बीच पुतिन आएंगे दिल्ली, NSA ने की दौरे की पुष्टी

भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वार के बीच रुस के राष्ट्रपति पुतिन जल्द भारत दौरे पर आएंगे। उनके कार्यक्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कन्फर्म कर दिया है। भारत-अमेरिका में छिड़े ट्रेड वार के बीच उनका ये दौरा अहम माना जा रहा है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
भारत-अमेरिका टैरिफ वार के बीच पुतिन आएंगे दिल्ली, NSA ने की दौरे की पुष्टी

New Delhi: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वार के बीच रुस के राष्ट्रपति पुतिन जल्द भारत दौरे पर आएंगे। उनके कार्यक्रम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कन्फर्म कर दिया है। भारत-अमेरिका में छिड़े ट्रेड वार के बीच उनका ये दौरा अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का न्यौता दिया था। एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि पुतिन के भारत दौरे से वह काफी उत्साहित हैं। अजीत डोभाल ने यह घोषणा बृहस्पतिवार को मॉस्को में की।

डोभाल ने कहा कि भारत और रूस के बीच दीर्घकालीन और विशेष रिश्ता है। हम इन रिश्तों को काफी महत्व देते हैं। हमारे बीच उच्चस्तरीय संबंध रहे हैं, इन उच्चस्तरीय वार्ताओं ने संबंधों की मजबूती में काफी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बारे में जानकर हम बहुत उत्साहित और प्रसन्न हैं। मुझे लगता है कि तारीखें भी अब लगभग तय हो गई हैं।

पुतिन का भारत दौरा ऐसे समय होगा, जब टैरिफ वॉर को लेकर अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव का आलम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा तरीके से भारत के ऊपर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिए हैं। एक दिन पहले ही ट्रंप ने 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ के कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए हैं। पिछली बार लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ गुरुवार से लागू भी हो गया है।

रूसी राष्ट्रपति के निवास क्रेमलिन की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि पुतिन आगामी दिनों में ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। रूसी राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों पक्ष बैठक आयोजित करने पर काम कर रहे हैं। बैठक कहां पर होगी, इस पर सहमति बन चुकी है. इसका ऐलान बाद में किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा एवं रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता करने और पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर रूस के दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन का ये भारत दौरा इसी साल के अंत में हो सकता है। बता दें कि ये दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ रहे हैं। रूस से व्यापार खासकर तेल खरीद को लेकर ट्रंप भारत पर भड़के हैं।

Exit mobile version