Site icon Hindi Dynamite News

Pak Ceasefire Violation: पाक ने तोड़ा युद्ध विराम, सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश

भारत-पाक सीजफायर को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Pak Ceasefire Violation: पाक ने तोड़ा युद्ध विराम, सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश

नई दिल्ली: पाक ने भारत से सीजफायर के कुछ ही घंटों के बाद युद्ध विराम का उल्लंघन कर दिया। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार को तीसरी बार भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें विदेश सचिन विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है।

पाक ने तोड़ा सीजफायर

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ठीक से समझे और इस पर तुरंत कार्रवाई करें। हमारी सेना ने इस स्थिति पर नजर रखी हुई है और सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चला युद्ध शनिवार शाम 5 बजे खत्म हो गया। दोनों देशों के बीच शनिवार करीब 5 बजे सीजफायर पर सहमति बनी। लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में पाक की तरफ से उकसावेभरी गतिविधियां देखी गई। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की, वहीं एक संदिग्ध ड्रोन को लेकर कश्मीर के बारामूला जिले में धमाका हुआ था।

वहीं विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शनिवार दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है।

मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं।

Exit mobile version