Site icon Hindi Dynamite News

Pakistan में लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद ढेर, इस हमले की रची थी साजिश

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Pakistan में लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद ढेर, इस हमले की रची थी साजिश

नई दिल्ली: आंतकियों पर प्रहार का सिलसिला लगातार जारी हैं। लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक हरकतों को ऑपरेट कर रहा था। हालांकि, वर्तमान में वह सिंध प्रांत के मतली, बदीन से काम कर रहा था। यह आतंकी भारत में हुए तीन हमलों में शामिल था।

रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों का मास्टरमांइड बताया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफुल्लाह बीते कई सालों से नेपाल में फर्जी नाम से रहकर लश्कर के कामों को ऑपरेट कर रहा था। उसने नेपाल में विनोद कुमार नाम रखकर नगमा बानू नाम की महिला से शादी भी की।

सैफुल्लाह को 2006 में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मुख्य आरोपी बताया जाता है। इससे अलावा, उसे रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले और 2005 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरू में हमले का भी साजिशकर्ता बताया जाता है। दावा किया जा रहा है कि सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का सहयोगी था।

आतंकवाद को बड़ा झटका

सैफुल्लाह खालिद की मौत से लश्कर-ए-तैयबा को बड़ा नुकसान हुआ है। वह कई आतंकी साजिशों का मास्टरमाइंड था। सूत्रों के अनुसार, उसकी मौत से आतंकवादी समूह की कार्यक्षमता पर गहरा असर पड़ेगा।

कौन है सैफुल्लाह खालिद?

सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह कसूरी, अली, हबीबुल्लाह और नौमान समेत कई नामों से भी जाना जाता है। उसे आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है।

वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर और डिप्टी चीफ है और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। कई बार उसे पाकिस्तानी सेना के लोगों के साथ देखा गया है।

माना जाता है कि जम्मू-कश्मीर में लश्कर की गतिविधियां संचालित करने के लिए सैफुल्लाह मुख्य हैंडलर है।

भारत में इन आतंकी हमलों में सामने आया सैफुल्लाह का नाम

सैफुल्लाह पर महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले की साजिश रचने का आरोप है।

2001 में रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप पर हमले और 2005 में बेंगलुरू में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) पर हमले में भी सैफुल्लाह का हाथ सामने आया था।

वह कई सालों तक नेपाल में छिपकर अलग नाम से लश्कर की गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।

Exit mobile version