Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: Team India को लगा ज़ोर का झटका, Rishabh Pant कराहते हुए गए मैदान से बाहर

मैनचेस्टर में खेला जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। चोटों की समस्या टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही है। भारत के 3 खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे, अब फिट हुए स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गये।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
IND vs ENG: Team India को लगा ज़ोर का झटका, Rishabh Pant कराहते हुए गए मैदान से बाहर

New Delhi: मैनचेस्टर में खेला जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट से टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। चोटों की समस्या टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही है। भारत के 3 खिलाड़ी पहले ही चोटिल थे, अब फिट हुए स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गये।

तीसरे सेशन में ऋषभ पंत ने एक ऐसा शॉट खेल दिया जिससे वे मुसीबत में पड़ गए। पंत को तीसरे सेशन में क्रिस वोक्स की गेंदबाजी के दौरान खतरनाक चोट लग गई जिसके चलते उन्हें मैदान से बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा।

रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में चोटिल हुए ऋषभ पंत

भारत की पारी के 68वें ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत चोटिल हुए। ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ रिवर्स स्वीप खेलना चाहते थे। लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। बल्ले से गेंद मिस होने के बाद वह सीधे उनके पैर पार जाकर लगी। इसके बाद पंत काफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए। चोट लगने के बाद तुरंत बाद ही फिजियो मैदान के अंदर आए और उन्होंने काफी देर तक उनसे बात की।

ऋषभ पंत 48 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन 68वें ओवर में जब उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, तो चूक गए और गेंद सीधे उनके पैर पर लगी। इसके बाद उन्हें काफी दर्द हुआ और वे स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी उनकी उंगली में चोट लगी थी, और अब यह एक और नई चोट उनके नाम जुड़ गई है। फिलहाल, बीसीसीआई ने उनकी चोट पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। नियमों के अनुसार, पंत को स्कैन के लिए ले जाया जा सकता है ताकि सावधानी बरती जा सके। अब देखना होगा कि वह इस मैच में दोबारा खेलने के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

ऋषभ पंत इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। ऐसे में पंत का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़े झटके से कम नहीं हैं।

 

Exit mobile version