कनाडा में अपराध की घटना: पंजाबी सिंगर तेजी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

कनाडा में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है। रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि सिंगर तेजी पर फायरिंग उनकी योजना के तहत हुई। गैंग ने दुश्मनों और सहयोगियों को खुलेआम धमकी दी। इससे पहले कपिल शर्मा के कैफे पर भी हमला हुआ था।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 October 2025, 11:33 AM IST

Canada: कनाडा में अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की घटना अंजाम दी थी, वहीं अब रोहित गोदारा गैंग भी सामने आया है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दावा किया कि सिंगर तेजी पर हुई गोलीबारी उनका इरादा था।

गैंगस्टर महेंद्र सरण ने पोस्ट में लिखा, "जय श्री राम, राम राम सभी भाईयों को। मैं (महेंद्र सरण दिलाना) और हमारे साथी भाइयों ने कनाडा में तेजी पर फायरिंग की है। उसके पेट में गोलियां लगी हैं। यदि उसने समझा तो ठीक, नहीं तो अगली बार मार देंगे।"

फायरिंग का कारण और धमकी

महेंद्र सरण ने अपने पोस्ट में फायरिंग का कारण भी स्पष्ट किया। उनका कहना था कि तेजी ने उनके भाईयों को फाइनेंशियल सपोर्ट दिया, हथियार उपलब्ध कराए और उनके खिलाफ कनाडा में योजनाएं बनाई। पोस्ट में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "अगर किसी ने भी हमारी भाईयों की तरफ देखा या मदद की तो उसका विनाश करेंगे। यह चेतावनी सभी बिजनेसमैन, बिल्डर और हवाला व्यापारियों के लिए भी है।"

गैंग ने धमकी में यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे और भी कार्रवाई की जाएगी।

कनाडा में सिंगर तेजी पर फायरिंग

कपिल शर्मा के कैफे पर हमला

इससे पहले 16 अक्टूबर को कपिल शर्मा के कैफे पर हमला हुआ था। उस अटैक के दौरान एक बिजनेसमैन की कोठी को भी निशाना बनाया गया। इन घटनाओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी।

Khalistan protests: कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां, दूतावास पर कब्जे की दी गई धमकी; जानिए क्या है पूरा मामला

विशेषज्ञ मानते हैं कि कनाडा में इन गैंग वारों का बढ़ना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक माहौल के लिए चुनौती बन सकता है।

सोशल मीडिया पर खुली धमकी

रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट रूप से कहा कि किसी ने भी उनकी गतिविधियों में हस्तक्षेप किया या सहयोग किया, वह उनका दुश्मन होगा। इस पोस्ट ने कनाडा में सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय समुदाय में चिंता पैदा कर दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन गैंगस्टर वारों के पीछे फाइनेंशियल हित और स्थानीय शक्ति संघर्ष की भूमिका है। पोस्ट के शब्दों से साफ है कि यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं बल्कि वास्तविक कार्रवाई का इशारा भी है।

Khalistan Supporters: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का उपद्रव बढ़ने की आशंका, जानिए अब तक कब-कब हुए प्रदर्शन

कानूनी और सुरक्षा पहल

कनाडा की पुलिस इन घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय व्यवसायियों, कलाकारों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर धमकी देना और इसका प्रचार करना अपराध में वृद्धि का कारण बन सकता है।

 

 

Location : 
  • Canada

Published : 
  • 22 October 2025, 11:33 AM IST