Site icon Hindi Dynamite News

Astronomer कंपनी की हेड HR लेंगी पति से तलाक, कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में CEO की बाहों में आईं थी नजर

एस्ट्रोनॉमर कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने पति एंड्रयू कैबोट से तलाक की अर्जी दी है। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब क्रिस्टिन और कंपनी के CEO एंडी बायरन का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांटिक वीडियो वायरल हो गया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Astronomer कंपनी की हेड HR लेंगी पति से तलाक, कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में CEO की बाहों में आईं थी नजर

Washington: एस्ट्रोनॉमर (Astronomer) नामक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी इन दिनों विवादों में है। कंपनी की पूर्व HR हेड क्रिस्टिन कैबोट (Kristin Cabot) ने हाल ही में अपने पति एंड्रयू कैबोट (Andrew Cabot) से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। यह फैसला उस वायरल वीडियो के बाद सामने आया है, जिसमें वह अपने बॉस और कंपनी के CEO एंडी बायरन (Andy Byron) के साथ कोल्डप्ले (Coldplay) कॉन्सर्ट में रोमांटिक मूड में नजर आई थीं।

वायरल वीडियो के शुरू हुई चर्चा

दरअसल, यह घटना जुलाई में मैसाचुसेट्स स्थित गिल्लेट स्टेडियम में हुई थी, जहां कोल्डप्ले का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। वहां “किस कैम” (Kiss Cam) के दौरान कैमरे की नजर अचानक क्रिस्टिन और एंडी पर पड़ी। दोनों ने कैमरे से बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक मशहूर गायक क्रिस मार्टिन ने मंच से मजाक में कह दिया, “या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं।” इस वीडियो ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने दोनों की पहचान कर ली। बताया गया कि क्रिस्टिन की शादी एंड्रयू कैबोट से हुई है, जो Privateer Rum कंपनी के CEO हैं। वहीं एंडी बायरन पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी मेगन केरिगन एक मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हैं।

एंडी बायरन ने दिया इस्तीफा

मामला सामने आने के बाद, एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने तुरंत एक आंतरिक जांच शुरू की और दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया। कुछ ही दिनों में CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह कंपनी के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डिजॉय को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया। साथ ही, क्रिस्टिन कैबोट ने भी HR हेड पद से इस्तीफा दे दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टिन ने 13 अगस्त को न्यू हैम्पशायर की पोर्ट्समाउथ कोर्ट में तलाक के दस्तावेज जमा किए। यह एंड्रयू कैबोट का तीसरा तलाक है, जिससे मामला और अधिक चर्चित हो गया है।

एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया है कि एंडी बायरन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। क्रिस्टिन और एंडी दोनों ने अब तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।

Exit mobile version