New Delhi: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, सभी की निगाहे इस महामुकाबले पर टिकी हुई हैं। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। भारत ने भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच देखने को मिल सकता है। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति के बाद ये पहले क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना तीन बार हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच
एशिया कप में टीम इंडिया पहला मैच 10 सितंबर को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान का पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा। लेकिन इसके बाद 14 सितंबर को होने वाले मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय समयानुसार भारत-पाक के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
सुपर 4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक?
एशिया कप में टीमें दो ग्रुप में रखी गई हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन है। इन दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान क्वालीफाई करते हैं, तब सुपर-4 में फिर एक बार दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई या अबू धाबी में खेला जा सकता है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा।