Site icon Hindi Dynamite News

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: जिस इमारत से टकराया विमान, जानें वहां रहने वालों का हाल

अहमदाबाद प्लेन हादसे में एक नया अपडेट सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: जिस इमारत से टकराया विमान, जानें वहां रहने वालों का हाल

गुजरात: अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक बड़ा विमान हादसा हुआ। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि यह विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 242 यात्री सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विमान एयरपोर्ट के पास स्थित एक रिहायशी इमारत से टकरा गया। यह बिल्डिंग सिविल हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टरों का रेजिडेंशियल क्वार्टर थी। हादसे में कम से कम 15 डॉक्टरों के घायल होने की खबर सामने आई है।

1:38 पर उड़ान और 1:40 बजे हादसा

फ्लाइट नंबर AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन सिर्फ दो मिनट बाद, यानी 1:40 बजे, विमान संतुलन खो बैठा और तेजी से नीचे गिरते हुए एक इमारत से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान के गिरते ही तेज धमाके की आवाज हुई और तुरंत बाद धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया।

पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति को लेकर संशय बरकरार

इस भीषण हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की स्थिति को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। न तो एयर इंडिया और न ही राज्य सरकार की ओर से उनके सुरक्षित होने की जानकारी दी गई है। परिवार और पार्टी के नेता लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इलाके में मची अफरा-तफरी

विमान के इमारत से टकराने और आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग चीखते-चिल्लाते सड़कों पर दौड़ते नजर आए। मौके पर तुरंत दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कई लोगों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

DGCA ने जांच के आदेश दिए

घटना की गंभीरता को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की तलाश की जा रही है ताकि हादसे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version