ऋतिक-एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिली जबरदस्त एडवांस बुकिंग, टिकटों की कीमतों ने भी तोड़े रिकॉर्ड

‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने ज़ोर पकड़ लिया है। फिल्म ने अब तक देशभर में ₹17.44 करोड़ की प्री-सेल कर ली है, जिसमें ₹9.22 करोड़ टिकट बिक्री से और शेष ब्लॉक सीट्स से आए हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन साझा कर रही है, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 13 August 2025, 12:47 PM IST

Mumbai: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की रिलीज़ अब महज कुछ घंटों दूर है, और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग में तेजी आई है और बुधवार सुबह 8 बजे तक इसने देशभर में ₹9.22 करोड़ की कमाई कर ली थी, वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ मिलाकर कुल ₹17.44 करोड़ की प्री-सेल हो चुकी है।

फिल्म 15 अगस्त को रजनीकांत की ‘कूली’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है। दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त बज है और देशभर के सिनेमाघरों में खास तैयारी की गई है। ‘वॉर 2’ की सबसे बड़ी यूएसपी ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, साथ ही कियारा आडवाणी का ग्लैमर भी फिल्म को मजबूत बना रहा है।

टिकटों की कीमतें भी हैं सुर्खियों में

एडवांस बुकिंग के साथ-साथ टिकट की कीमतों ने भी दर्शकों को चौंका दिया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाज़ा स्थित मैसन आईनॉक्स में ‘वॉर 2’ का सबसे महंगा टिकट ₹2,620 में बिक रहा है। इसके बावजूद, ये शो हाउसफुल के करीब पहुंच चुके हैं। प्रीमियम सीट्स और मेट्रो शहरों में टिकटों की कीमत ₹1000 से ऊपर चल रही है, जो दर्शाता है कि फिल्म को लेकर कितनी उत्सुकता है।

ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी

एडवांस बुकिंग डेटा

रिपोर्ट के अनुसार...

  • हिंदी 2डी: 1,75,930 टिकट
  • तेलुगु 2डी: 1,30,295 टिकट
  • तमिल 2डी: 6,841 टिकट
  • हिंदी आईमैक्स 2D: 7,422 टिकट
  • हिंदी 4DX: 1,533 टिकट
  • अन्य फॉर्मेट (ICE, डॉल्बी साइन, तेलुगु IMAX): कुछ सौ टिकट

कुल मिलाकर अब तक 3,23,022 टिकट बिक चुके हैं। हालांकि ये आंकड़े 'टाइगर 3' और 'पठान' से पीछे हैं, जिन्होंने क्रमशः ₹22.97 करोड़ और ₹32.01 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी।

क्या 'वॉर 2' तोड़ेगी रिकॉर्ड?

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट ₹400 करोड़ है और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए ₹70 करोड़ की फीस ली है, जबकि ऋतिक रोशन ने ₹50 करोड़ और मुनाफे में हिस्सेदारी ली है।

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ‘वॉर 2’ पहले दिन ‘पठान’ (₹57 करोड़) और ‘टाइगर 3’ (₹44.5 करोड़) की ओपनिंग को चुनौती दे पाएगी या नहीं। लेकिन एक बात साफ है कि ऋतिक और एनटीआर की यह जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल हो रही है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 August 2025, 12:47 PM IST