Site icon Hindi Dynamite News

TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती

टीवी के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों रक्षाबंधन के मौके पर दर्शकों को इमोशनल और ड्रामेटिक ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है। एक ओर जहां अनुपमा अपने भाई भावेश से मिलकर इमोशनल हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ एक वायरल वीडियो उसकी जिंदगी में नई मुसीबत लेकर आता है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती

New Delhi: टीवी का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ इन दिनों रक्षाबंधन के ट्रैक पर भावनाओं और ड्रामे से भरपूर एपिसोड्स दिखा रहा है। इस बार की कहानी में भाई-बहन के रिश्ते की मिठास के साथ-साथ रिश्तों की कसौटी और समाज की सच्चाई भी देखने को मिल रही है।

पाखी ने तोषू को राखी बांधने से किया इनकार

रक्षाबंधन के मौके पर पाखी, तोषू को राखी बांधने से इनकार कर देती है। पाखी का कहना है कि वह हमेशा तोषू की वजह से मुश्किल में फंसती आई है। इस बात से घर में तनाव का माहौल बन जाता है।

मामाजी और लीला का सेलिब्रेशन

वहीं दूसरी ओर, घर के बुजुर्ग मामाजी और लीला भी रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते दिखते हैं। लेकिन मजेदार मोड़ तब आता है जब मामाजी अपने जीजा को पहचानने से ही इंकार कर देते हैं।

अनुपमा का भावेश से मिलन

इमोशन का एक बड़ा तूफान तब आता है जब अनुपमा अपने भाई भावेश को राखी बांधने पहुंचती है। भावेश अपनी बहन को देखकर हैरान रह जाता है और दोनों भाई-बहन एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़ते हैं। अनुपमा भावेश से शिकायत करती है कि उसे ऐसे अचानक गायब नहीं होना चाहिए था।

भाभी का ताना, अनुपमा हुई भावुक

जब अनुपमा की भाभी से उसकी मुलाकात होती है, तो माहौल में तनाव आ जाता है। भाभी अनुपमा को देखकर नाखुश हो जाती है और उसे वहां से जाने के लिए कह देती है। साथ ही, भावेश को भी खरी-खोटी सुनाती है। अनुपमा यह सब सुनकर रोती हुई वापस शाह हाउस लौट जाती है।

डांस रानीज बनीं अनुपमा की ताकत

इधर, डांस रानीज अनुपमा को अपना भाई कहकर भावनात्मक समर्थन देती हैं। वे कहती हैं कि जब कोई साथ नहीं था, तब अनुपमा उनके लिए खड़ी रही।

वायरल वीडियो बना नई मुसीबत

कहानी में अगला बड़ा धमाका तब होता है जब अनुपमा को पता चलता है कि उसका एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें राही और पाखी उसकी टीम को चोर कहते दिखते हैं। इसका असर इतना गंभीर होता है कि अनुपमा की छवि खराब हो जाती है और उसकी डांस टीम को प्रतियोगिता से डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है।

Exit mobile version