Site icon Hindi Dynamite News

TRP: ‘अनुपमा’ से पिछड़ा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, तारक मेहता और ये रिश्ता भी आगे, जानें टॉप 10 शोज के बारे में

31वें हफ्ते की टीवी रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) लिस्ट जारी हो गई है। अनुपमा ने नंबर वन की पोजिशन बनाए रखी, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी चौथे नंबर पर आ गया। अनुपमा को इस बार 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। दर्शक अभी भी शो में अनुपमा और उसके परिवार की कहानियों से जुड़े हुए हैं। जानिए इस हफ्ते टीआरपी में कौनसा शो रहा टॉप।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
TRP: ‘अनुपमा’ से पिछड़ा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, तारक मेहता और ये रिश्ता भी आगे, जानें टॉप 10 शोज के बारे में

New Delhi: 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है और इस बार दर्शकों को काफी उलटफेर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते जो शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी पहले नंबर पर था, वह इस बार सीधे चौथे नंबर पर खिसक गया है। वहीं, अनुपमा ने अपनी लोकप्रियता कायम रखते हुए इस हफ्ते भी नंबर वन की पोजिशन बरकरार रखी।

अनुपमा शो को मिले मिलियन इंप्रेशन

अनुपमा को इस बार 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। दर्शक अभी भी शो में अनुपमा और उसके परिवार की कहानियों से जुड़े हुए हैं। इस बार दूसरे नंबर पर लंबे समय से फैंस का पसंदीदा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है आया है। यह शो सालों से दर्शकों को मनोरंजन प्रदान कर रहा है और फैंस इसे लगातार देख रहे हैं।

तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा रहा। शो की कहानी में हाल ही में बदलाव किए गए हैं और पुराने राइटर्स का टच नजर आने के कारण दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस यह भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या मेकर्स ने पुराने राइटर्स को वापस बुलाया है।

चौथे नंबर पर स्मृति ईरानी का शो

चौथे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी आया, जिसे स्मृति ईरानी होस्ट कर रही हैं। इस शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। हाल ही में शो का नाम मीडिया में इसलिए भी आया क्योंकि स्मृति ईरानी के बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ था।

पांचवें नंबर पर नया शो उड़ने की आशा

पांचवें नंबर पर नया शो उड़ने की आशा है है। छठे नंबर पर तुम से तुम तक, सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, और आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर की जगह बनी है। नौवें नंबर पर मन्नत हर खुशी पाने की और दसवें नंबर पर आरती अंजलि अवस्थि का नाम है।

11वें नंबर पर नया शो पति पत्नी और पंगा

इसके अलावा नए शो पति पत्नी और पंगा को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। यह शो सिर्फ दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है और पहले ही 11वें नंबर पर जगह बना चुका है। वहीं एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं और लंबे समय से चल रहे शो सीआईडी को इस बार खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।

विशेषज्ञों का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में दर्शकों की पसंद हमेशा बदलती रहती है। पुराने शो अभी भी लोकप्रिय हैं, लेकिन नए शो भी तेजी से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट यह दर्शाती है कि अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसी पॉपुलर कहानियों की अपील अभी भी बरकरार है, जबकि नए शो धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहे हैं।

टीवी दर्शक हमेशा रोमांच और नयापन पसंद करते हैं, और 31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है। दर्शकों की बदलती पसंद और नए कंटेंट की मांग टीवी चैनलों के लिए चुनौती और अवसर दोनों है।

Exit mobile version