Site icon Hindi Dynamite News

The Bengal Files Review: धीमी पड़ी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की रफ्तार, जानें चौथे दिन कितनी हुई कमाई

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘The Bengal Files’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई। भारी प्रतिस्पर्धा के बीच फिल्म ने धीमी शुरुआत की, चौथे दिन मामूली वृद्धि दर्ज की और कुल 7.85 करोड़ का कारोबार किया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
The Bengal Files Review: धीमी पड़ी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की रफ्तार, जानें चौथे दिन कितनी हुई कमाई

Mumbai: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘The Bengal Files’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी और बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘Baaghi 4’ और हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘The Conjuring: Last Rites’ से कड़ी टक्कर ले रही है। ऐसे भारी प्रतिस्पर्धी माहौल में फिल्म ने अपेक्षाकृत धीमी शुरुआत की है।

चौथे दिन की स्थिति

‘The Bengal Files’ ने सोमवार, 8 सितंबर को भारत में लगभग 1.10 करोड़ रुपये की नेट कमाई की। इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 7.85 करोड़ रुपये तक पहुँच गई। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सोमवार को हिंदी शो की औसत ऑक्यूपेंसी 18.24% रही। सुबह के शो में केवल 9.99% दर्शक आए, जबकि दोपहर में यह बढ़कर 17.10%, शाम में 21.66% और रात में 24.19% तक पहुँची।

धीमी पड़ी फिल्म द बंगाल फाइल्स की रफ्तार (Img: Google)

चार दिनों की बॉक्स ऑफिस यात्रा

फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की। शनिवार को इसमें 28.57% की वृद्धि हुई और यह 2.25 करोड़ रुपये तक पहुँची। रविवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई कर 22.22% की वृद्धि दिखाई। हालांकि, सोमवार को दर्शकों की संख्या में गिरावट आई और फिल्म 1.10 करोड़ रुपये तक सीमित रह गई।

The Bengal Files: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

किस दिन कितनी हुई कमाई?

पहला दिन (शुक्रवार): ₹1.75 करोड़

दूसरा दिन (शनिवार): ₹2.25 करोड़

तीसरा दिन (रविवार): ₹2.75 करोड़

चौथा दिन (सोमवार): ₹1.10 करोड़ (प्रारंभिक अनुमान)

कुल: ₹7.85 करोड़

क्या है फिल्म की कहानी?

‘The Bengal Files’ एक काल्पनिक नाटक है, जो 1940 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म बंगाल में साम्प्रदायिक हिंसा, डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली दंगे जैसे त्रासद घटनाओं को केंद्र में रखती है। यह फिल्म उन घटनाओं को सामने लाने का प्रयास करती है जिन्हें इतिहास में अक्सर भुला दिया गया।

The Bengal Files controversy: पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, क्या इस फिल्म पर बढ़ेगी सियासत?

फिल्म में कैसे है कलाकार?

फिल्म में अनुभवी कलाकारों का समूह शामिल है। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा रहे हैं।

Exit mobile version