Madhuri Dixit OTT Comeback: ‘मिसेज देशपांडे’ कब और कहां देखें? जानिए रिलीज डेट, एपिसोड और कहानी

माधुरी दीक्षित तीन साल बाद ओटीटी पर ‘मिसेज देशपांडे’ से वापसी कर रही हैं। यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर 19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जानिए कहां देखें, कितने एपिसोड हैं और क्या है पूरी कहानी।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 19 December 2025, 10:39 AM IST

Mumbai: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित एक बार फिर डिजिटल स्पेस में धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इस बार माधुरी एक बिल्कुल अलग, डार्क और इंटेंस किरदार में नजर आएंगी, जो उनकी पारंपरिक ऑन-स्क्रीन छवि से काफी अलग है। यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

‘मिसेज देशपांडे’ ओटीटी पर कहां देखें?

साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ‘मिसेज देशपांडे’ को दर्शक जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह सीरीज 19 दिसंबर 2025 की आधी रात यानी रात 12 बजे से फुल एचडी में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध होगी। फैंस उसी पल से इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को देखना शुरू कर सकते हैं। इस सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर नागेश कुकुनूर ने किया है। ‘मिसेज देशपांडे’ फ्रेंच मिनीसीरीज ‘ला मांटे’ (La Mante) का आधिकारिक हिंदी एडेप्टेशन है, जिसे एलिस चेगरे-ब्रेग्नोट, निकोलस जीन और ग्रेगोइरे डेमाइसन ने क्रिएट किया था।

कितने एपिसोड की है ‘मिसेज देशपांडे’?

‘मिसेज देशपांडे’ कुल 6 एपिसोड की सीरीज है। खास बात यह है कि इसके सभी एपिसोड एक साथ रिलीज किए जाएंगे, जिससे दर्शकों को फुल बिंज-वॉच एक्सपीरियंस मिलेगा। सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ सिद्धार्थ चंदेकर, प्रियांशु चटर्जी और दीक्षा जुनेजा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी धमाकेदार फिल्में और सीरीज, जानिए डेट्स

तीन साल बाद ओटीटी पर माधुरी का कमबैक

‘मिसेज देशपांडे’ के जरिए माधुरी दीक्षित करीब तीन साल बाद ओटीटी पर वापसी कर रही हैं। इससे पहले, वह 2022 में वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आई थीं। वहीं बड़े पर्दे पर उन्हें हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। इस नई सीरीज में माधुरी एक ऐसे किरदार को निभा रही हैं, जो न सिर्फ चुनौतीपूर्ण है बल्कि उनके करियर के सबसे अलग और साहसी रोल्स में से एक माना जा रहा है।

क्या है ‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी?

‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी एक महिला सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार माधुरी दीक्षित निभा रही हैं। वह जेल में सजा काट रही होती है, तभी एक नकलची हत्यारा उसके पुराने अपराधों को दोहराने लगता है।

TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बड़ा ट्विस्ट, 6 साल का लीप बदलेगा पूरी कहानी

इस मुश्किल हालात में पुलिस उससे मदद मांगती है। वह मदद करने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन एक शर्त पर उसे अपने अलग रह रहे बेटे के साथ काम करने दिया जाए, जो खुद एक पुलिस अधिकारी है। इसके बाद, कहानी मनोवैज्ञानिक तनाव, रिश्तों की उलझन और अपराध की परतों में गहराई से उतरती है। अपलॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह सीरीज दमदार अभिनय, कसी हुई कहानी और हाई-प्रोडक्शन वैल्यू का वादा करती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 December 2025, 10:39 AM IST

No related posts found.