Site icon Hindi Dynamite News

Kapil Sharma का ‘The Great Indian Kapil Show’ नेटफ्लिक्स पर हिट, जानिए कौन सा एपिसोड रहा सबसे फेमस

कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है। सलमान खान से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, हर एपिसोड ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। जानिए किस एपिसोड को मिला सबसे ज्यादा व्यूअरशिप और कौन सा एपिसोड रहा फ्लॉप।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Kapil Sharma का ‘The Great Indian Kapil Show’ नेटफ्लिक्स पर हिट, जानिए कौन सा एपिसोड रहा सबसे फेमस

New Delhi: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। इस बार शो में अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों पर्मानेंट गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। शो का पहला सीजन 21 जून से शुरू हुआ, जिसमें कई बड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हुए।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का रिपोर्ट कार्ड

शो का पहला एपिसोड सलमान खान के साथ आया था, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह एपिसोड व्यूअरशिप के टॉप 5 में था, लेकिन चौथे नंबर पर रहा और इसे 3.0 मिलियन व्यूज मिले। दूसरे एपिसोड में फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की पूरी कास्ट आई, जिसने भी चौथा स्थान बनाए रखा और 3.8 मिलियन व्यूज हासिल किए।

शो का पहला एपिसोड सलमान खान के साथ

तीसरे एपिसोड में क्रिकेटर गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शामिल हुए। इस एपिसोड को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसे 3.2 मिलियन व्यूज मिले। चौथा एपिसोड खास था क्योंकि इसमें ओटीटी स्टार्स जैसे जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जीतेंद्र कुमार नजर आए। इस एपिसोड को 2.5 मिलियन व्यूज मिले और यह तीसरे नंबर पर था।

एपिसोड में क्रिकेटर गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा शामिल हुए

पांचवें एपिसोड में ‘सन ऑफ सरदार’ की कास्ट के साथ रवि किशन, मृणाल ठाकुर और अजय देवगन भी नजर आए। इस एपिसोड को भी 2.5 मिलियन व्यूज मिले और यह चौथे नंबर पर रहा। हालांकि, छठा एपिसोड, जिसमें एक लोकप्रिय पॉडकास्ट होस्ट पहुंचे थे, दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आया और यह टॉप 5 में भी नहीं आया।

पांचवें एपिसोड में रवि किशन, मृणाल ठाकुर और अजय देवगन नजर आए

शो के सातवें एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हिस्सा लिया। इस एपिसोड को 2.0 मिलियन व्यूज मिले और यह चौथे स्थान पर रहा। कुल मिलाकर देखा जाए तो कपिल शर्मा का यह नया शो दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुका है, लेकिन कुछ एपिसोड्स को बाकी की तुलना में कम रिस्पॉन्स मिला है।

एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लिया हिस्सा

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के चलते कपिल शर्मा के फैंस को अब उनके पसंदीदा कॉमेडी शो को कहीं भी और कभी भी देखने का मौका मिला है। शो में मनोरंजन, ड्रामा और सेलिब्रिटी इंटरैक्शन का तड़का दर्शकों को खूब भा रहा है।

Exit mobile version