Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तीन दिन में पार किए 150 करोड़

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के तीन दिन में ही 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली कन्नड़ फिल्मों में शुमार हो गई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 October 2025, 12:18 PM IST

Mumbai: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतते हुए सिर्फ तीन दिन में ही ₹150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली कन्नड़ फिल्मों में शुमार हो गई है।

पहले दिन से ही मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही दिन ₹61.85 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म की कमाई इस प्रकार रही: कन्नड़ में ₹19.6 करोड़, तेलुगू में ₹13 करोड़, हिंदी में ₹18.5 करोड़ और मलयालम में ₹5.25 करोड़। इस ओपनिंग के साथ ही फिल्म ने पहले दिन ही साल की सबसे बड़ी कन्नड़ ओपनर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दूसरे दिन की कमाई भी रही शानदार

फिल्म ने दूसरे दिन भी बेहतरीन परफॉर्म करते हुए ₹46 करोड़ का कलेक्शन किया। इस दिन कन्नड़ में ₹13.5 करोड़, तेलुगू में ₹11.75 करोड़, हिंदी में ₹12.5 करोड़, तमिल में ₹4.5 करोड़ और मलयालम में ₹3.75 करोड़ की कमाई हुई।

तीसरे दिन की कमाई और कुल आंकड़ा

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन ₹55 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि यह आंकड़ा अभी ऑफिशियल नहीं है, लेकिन अगर सही साबित होता है तो फिल्म का कुल कलेक्शन ₹162.85 करोड़ हो जाता है, जो कि किसी भी कन्नड़ फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

The Bengal Files: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

नए रिकॉर्ड्स की ओर

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने Su From So (₹92 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया था। शनिवार को इसने सलमान खान की सिकंदर (₹110 करोड़) और राम चरण की गेम चेंजर (₹131 करोड़) को भी पछाड़ दिया। यह फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी कन्नड़ फिल्म बन चुकी है।

फिल्म की कहानी और निर्माण

यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर हिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। ‘कांतारा’ ने दुनियाभर में ₹400 करोड़ की कमाई की थी, जबकि इसका बजट मात्र ₹15 करोड़ था। अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी उसी सफलता की राह पर है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ लीड रोल निभाया है, बल्कि निर्देशन और लेखन का काम भी खुद किया है।

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन ही तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड

स्टारकास्ट और दर्शकों की प्रतिक्रिया

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मणी वसंत, जयराम, और गुलशन दैवेया जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी कहानी, म्यूजिक और विजुअल प्रजेंटेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 5 October 2025, 12:18 PM IST