Bollywood News: धर्मेंद्र की 90वीं सालगिरह बनेगी यादगार, सनी–बॉबी देओल देने वाले हैं बड़ा गिफ्ट

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर देओल परिवार ने बड़ा फैसला लिया है। सनी और बॉबी देओल खंडाला स्थित फार्महाउस को फैंस के लिए खोलेंगे ताकि वे दिवंगत सुपरस्टार को श्रद्धांजलि दे सकें। यह आयोजन सिंपल और भावनात्मक रखा जाएगा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 12:20 PM IST

Mumbai: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। उनके 90वें जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले उनका जाना न सिर्फ देओल परिवार बल्कि करोड़ों फैंस के लिए भी एक भावनात्मक झटका था। अब धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी को लेकर देओल परिवार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उनके चाहने वालों की आंखें नम कर दी हैं और दिल को सुकून भी दिया है।

90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस के लिए खास तोहफा

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती के अवसर पर देओल परिवार ने उनके खंडाला स्थित फार्महाउस को फैंस के लिए खोलने का फैसला किया है, ताकि लोग उनके योगदान को याद कर सकें और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। यह पहली बार होगा जब फैंस को इस निजी भावुक पल का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल और बॉबी देओल चाहते हैं कि इस दिन को सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि फैंस के साथ साझा किया जाए, क्योंकि धर्मेंद्र सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि पीढ़ियों की भावना थे।

सनी और बॉबी खुद करेंगे फैंस का स्वागत

रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य उस दिन खंडाला फार्महाउस पर मौजूद रहेंगे और अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचने वाले फैंस से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे। एक करीबी सूत्र के अनुसार, सनी और बॉबी को यह एहसास हुआ कि बहुत से फैंस धर्मेंद्र को आखिरी बार देख नहीं पाए थे और वे उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। इसी भावना को सम्मान देते हुए परिवार ने फार्महाउस के दरवाजे आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया।

Photo Gallery: धर्मेंद्र के जाने के बाद टूटीं हेमा मालिनी, 12 तस्वीरों में बयां किया जिंदगी भर का साथ

इवेंट को सिंपल और भावनात्मक रखा जाएगा

देओल परिवार इस पूरे आयोजन को किसी बड़े ऑफिशियल फैंस इवेंट में बदलना नहीं चाहता। उनकी कोशिश है कि यह समारोह सिंपल, शांत और भावनात्मक बना रहे। हालांकि, फार्महाउस तक पहुंचना सभी के लिए आसान नहीं है, इसलिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा पर भी विचार किया जा सकता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितनी संख्या में लोग आने की योजना बनाते हैं।

निधन के बाद पहले ही हो चुके हैं कई श्रद्धांजलि कार्यक्रम

धर्मेंद्र के निधन के बाद मुंबई में उनका एक निजी अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें परिवार और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इसके बाद 27 नवंबर को एक भावुक ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ प्रेयर मीट आयोजित की गई थी, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे पहुंचे थे। इसी दिन हेमा मालिनी ने अपने आवास पर भी एक अलग प्रार्थना सभा रखी थी। इसके बाद सनी, बॉबी और करण देओल हरिद्वार पहुंचे और हर की पौड़ी पर धर्मेंद्र की अस्थियों का विसर्जन किया गया।

धर्मेंद्र के आखिरी दिनों पर हेमा मालिनी का दर्द, कहा- हम खुद उन्हें देख नहीं पा रहे थे, बताया असली कारण

फैंस के लिए भावनाओं से भरा मौका

धर्मेंद्र की 90वीं जयंती पर खंडाला फार्महाउस का फैंस के लिए खुलना सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि यह उनके चाहने वालों के लिए एक भावनात्मक विदाई और सम्मान का अवसर होगा। यह दिन भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बेहद खास और यादगार पल बन सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 December 2025, 12:20 PM IST