Farah Khan: फराह खान बनीं रियल लाइफ हीरो, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

फिल्म मेकर फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में एक खूबसूरत मिसाल पेश की है। उन्होंने न सिर्फ अपने कुक दिलीप को पहचान दिलाई बल्कि अब उनके बच्चों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी भी उठा ली है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 July 2025, 10:15 AM IST

Mumbai: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान फिल्मों के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं। उनका यूट्यूब व्लॉगिंग शो 'फराह की दावत' को लोग न सिर्फ फराह के लिए बल्कि उनके फनी और सादगी भरे कुक दिलीप के लिए भी पसंद करते हैं। अब फराह खान ने दिलीप के प्रति अपनी दरियादिली दिखाते हुए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

अपने लेटेस्ट व्लॉग में फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिलवाया है। यही नहीं फराह ने यह भी वादा किया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके कुक के बच्चों को भविष्य में कभी भी घरेलू काम करने की मजबूरी न हो।

बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगी फराह

फराह खान ने यह कदम न केवल एक बॉस के रूप में, बल्कि एक सच्चे इंसान के रूप में उठाया है। उन्होंने कहा कि अभी हमारा शो चल रहा है, तो बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है और एक बच्चे को कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा भी कराया है, ताकि वो भविष्य में किसी अच्छे होटल या रेस्टोरेंट में काम करे, घर में न रुके।

फराह के इस फैसले ने उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है। कई लोगों ने फराह को एक सच्चा प्रेरणास्रोत बताया है।

कुक दिलीप और फराह खान (सोर्स-गूगल)

दिलीप की मेहनत का मिला फल

फराह ने अपने व्लॉग में शालीन भनोट की मां के साथ खाना बनाते हुए दिलीप की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि दिलीप ने इतने लोगों को खाना खिलाया है, उसका अच्छा कर्म अब उसे मिल रहा है।

व्लॉगिंग से स्टार बने दिलीप

दिलीप बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और फराह खान के साथ काम करते हुए लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए हैं। उनकी सादगी चुटकुले और नेचुरल ह्यूमर के कारण लोग उन्हें पसंद करते हैं। उन्हें तब पहचान मिली जब फराह उन्हें अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर साथ ले गईं और उन्होंने मजाक में विजय माल्या को 'चोर' कहकर सबका ध्यान खींचा।

आज दिलीप फराह के व्लॉग्स के स्टार बन चुके हैं और लोग खासतौर पर उन्हें देखने के लिए वीडियो क्लिक करते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 July 2025, 10:15 AM IST