Aditya Roy: क्या आदित्य रॉय कपूर को फिर हुआ प्यार? गोवा की इस मॉडल को लेकर चर्चा तेज

इन दिनों आदित्य अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद अब आदित्य के जीवन में एक नई लड़की की एंट्री हुई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता गोवा की मॉडल और फोटोग्राफर जॉर्जिना डिसिल्वा को डेट कर रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 July 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म "मेट्रो इन दिनों" के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ नजर आई है और दर्शकों को यह फ्रेश जोड़ी काफी पसंद आ रही है।

हालांकि, इन दिनों आदित्य अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद अब आदित्य के जीवन में एक नई लड़की की एंट्री हुई है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अभिनेता गोवा की मॉडल और फोटोग्राफर जॉर्जिना डिसिल्वा को डेट कर रहे हैं।

Georgina D'Silva (Source-Google)

जॉर्जिना डिसिल्वा (सोर्स-गूगल)

तस्वीरें और वीडियो पोस्ट

इस अफवाह की शुरुआत तब हुई जब आदित्य रॉय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हॉलिडे की कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं। एक फोटो में एक महिला का हाथ नजर आया, जिसे कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने जॉर्जिना डिसिल्वा का बताया। साथ ही एक वीडियो में आदित्य दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

यूज़र्स ने दावा किया कि जॉर्जिना की हाल की पोस्ट में उनके नेल्स वैसी ही डिजाइन के थे, जैसे आदित्य की पोस्ट में दिखे। इसके अलावा, फैन्स ने यह भी नोटिस किया कि जॉर्जिना और आदित्य इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट या रिएक्शन भी देते हैं।

हालांकि, अभी तक आदित्य या जॉर्जिना की तरफ से इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है।

तो आखिर कौन हैं जॉर्जिना डिसिल्वा?

जॉर्जिना डिसिल्वा गोवा की रहने वाली एक टैलेंटेड मॉडल और फ्रीलांस फोटोग्राफर हैं। उन्होंने साल 2017 में सैलफोर्ड यूनिवर्सिटी से फैशन इमेज मेकिंग और स्टाइलिंग में फर्स्ट क्लास ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन किया है।

उनकी पहली मैगज़ीन ‘कोंकण कनेक्शन’ साल 2016 में मैग्मा बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई थी, जिसे उन्होंने गोवा में अपने दादा के गांव में शूट किया था।

जॉर्जिना ने अपने करियर में कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स और पब्लिकेशन्स के साथ काम किया है, जिनमें टैंक मैगज़ीन, वोग रनवे, लेवीज़, और द ब्रिज कंपनी जैसे नाम शामिल हैं।

उनकी स्किल्स में फैशन फोटोग्राफी, फिल्म फोटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन, स्टाइलिंग और मॉडलिंग शामिल हैं। वह एक क्रिएटिव और इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल के रूप में जानी जाती हैं।

क्या यह रिश्ता सिर्फ अफवाह है या सच?

इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की बढ़ती नजदीकियों के चर्चे ज़ोरों पर हैं। क्या आदित्य और जॉर्जिना वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या यह सिर्फ एक सोशल मीडिया भ्रम है, यह तो समय ही बताएगा।

Location : 

Published :