Site icon Hindi Dynamite News

Friday Box Office: ‘हक’ और ‘जटाधरा’ की कमाई थमी, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में चल रहा टक्कर का खेल

हाल ही में रिलीज हुई 'हक', 'जटाधारा', 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। जहां 'हक' और 'जटाधारा' कमाई के मामले में पिछड़ गईं, वहीं 'थमा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' ने करोड़ों का बिजनेस किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Friday Box Office: ‘हक’ और ‘जटाधरा’ की कमाई थमी, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में चल रहा टक्कर का खेल

New Delhi: इस हफ़्ते सिनेमाघरों में कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं, लेकिन उनका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अलग-अलग रहा। कुछ फ़िल्में लाखों तक ही सीमित रहीं, तो कुछ ने करोड़ों की कमाई करके उम्मीदें जगाए रखीं।

‘हक़’ की धीमी रफ़्तार

यामी गौतम की फ़िल्म ‘हक़’ की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट शुरू हो गई है। SACNILC के अनुसार, फ़िल्म ने बुधवार (छठे दिन) को ₹1.15 करोड़ कमाए, जिससे कुल कमाई ₹12.90 करोड़ हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हक़’ का बजट लगभग ₹25 करोड़ था, यानी फ़िल्म अपने बजट का आधा ही वसूल कर पाई है।

‘जटाधारा’ की हालत खस्ता

सोनाक्षी सिन्हा की दक्षिण भारतीय एक्शन फ़िल्म ‘जटाधारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फ़िल्म ने छठे दिन सिर्फ़ ₹60 लाख कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹5.14 करोड़ रह गई। सोनाक्षी ने फिल्म में एक नकारात्मक भूमिका निभाई थी, लेकिन दर्शकों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।

‘प्रीडेटर बैडलैंड्स’ की कमाई में गिरावट

हॉलीवुड फिल्म ‘प्रीडेटर बैडलैंड्स’ ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट आई है। फिल्म ने छठे दिन केवल ₹9 लाख कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹12.15 करोड़ हो गई।

‘द गर्लफ्रेंड’ की स्थिर कमाई

रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा ‘द गर्लफ्रेंड’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। फिल्म ने बुधवार को ₹1.25 करोड़ कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹10.10 करोड़ हो गई। दर्शकों को इसकी कहानी और नए रिश्ते का पहलू पसंद आ रहा है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 11वें दिन भी बढ़ी कमाई, इस फिल्म को दी कड़ी टक्कर

‘द ताज स्टोरी’ विवादों के बावजूद असफल

परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ रिलीज़ से पहले विवादों में घिरी रही, लेकिन इससे इसकी कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। फिल्म ने अपने 13वें दिन ₹45 लाख कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹16.82 करोड़ हो गई।

‘थामा’ बजट वसूलने में नाकाम

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ 23 दिन पहले रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने अपने 23वें दिन ₹45 लाख कमाए। अब इसका कुल कलेक्शन ₹132.60 करोड़ हो गया है। हालाँकि, इसका बजट लगभग ₹145 करोड़ बताया जा रहा है, यानी फिल्म अभी भी घाटे में चल रही है।

Friday Box Office: ‘थामा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फ्राइडे कलेक्शन में पीछे रह गईं ये फिल्में

‘एक दीवाने की दीवानियत’ हिट

हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने अपने 23वें दिन भी ₹55 लाख कमाए। अब तक इसका कुल कलेक्शन ₹76.75 करोड़ हो गया है। फिल्म ने अपने बजट से तीन गुना कमाई की है, जिससे यह इस हफ्ते की सबसे बड़ी सफलता बन गई है।

Exit mobile version