सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर ग्लोबल बैन का झटका, लेकिन भारत में धमाका तय; जानिए नया रिकॉर्ड

सनी देओल की 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली। बावजूद इसके मेकर्स को भरोसा है कि भारत और अन्य मार्केट्स में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 January 2026, 7:46 PM IST

New Delhi: आज यानी 23 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी 'बॉर्डर 2' 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के लिए पहले से ही सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज और क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल की यह फिल्म 2026 की पहली बड़ी थिएटर रिलीज है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर एक बड़ा झटका लग चुका है।

छह इस्लामिक देशों में रिलीज नहीं मिली अनुमति

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE जैसे देशों में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली। इससे पहले आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को भी इन देशों में बैन किया गया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा गया कि मेकर्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन रिलीज से एक दिन पहले तक भी बात नहीं बनी।

Entertainment News: ‘सरदार जी 3’ पर बवाल के बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर इस फेमस सिंगर ने दिया कड़ा बयान

बैन का कारण

एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि इन देशों में ऐसे कंटेंट वाली फिल्मों को रिलीज की परमिशन नहीं दी जाती, जिन्हें 'एंटी-पाकिस्तान' माना जाता है। हालांकि मेकर्स और स्टारकास्ट इस खबर से ज्यादा प्रभावित नहीं दिख रहे हैं। उनका मानना है कि अगर फिल्म भारत और अन्य देशों में दर्शकों को पसंद आती है, तो ग्लोबल कमाई की कमी पूरी हो जाएगी।

'धुरंधर' का अनुभव और सबक

इंडस्ट्री से जुड़े लोग बताते हैं कि टीम पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार थी। 'धुरंधर' को भी इसी इलाके में रिलीज की अनुमति नहीं मिली थी, बावजूद इसके वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। गल्फ मार्केट भारतीय एक्शन और देशभक्ति फिल्मों के लिए अहम माना जाता है, लेकिन मेकर्स का भरोसा है कि दर्शकों की पसंद ही सबसे बड़ी ताकत है।

मेकर्स का भरोसा और रणनीति

मेकर्स का मानना है कि अगर 'बॉर्डर 2' की कहानी और भावनाएं लोगों से जुड़ गईं, तो कमाई की कोई सीमा नहीं होगी। फिल्म गल्फ मार्केट से बाहर रहकर भी अपना रास्ता खुद बना लेगी। इसके लिए फिल्म की मार्केटिंग और इंटरनेशनल रिलीज रणनीति को पहले से ही तैयार किया गया है।

बॉक्स ऑफिस पर बैन का असर

'धुरंधर' के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर प्रणब कपाड़िया के मुताबिक, गल्फ देशों में रिलीज न मिलने से ‘धुरंधर’ को करीब 90 करोड़ रुपये का ओवरसीज नुकसान हुआ था। हालांकि भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट्स में फिल्म ने शानदार कमाई की। इसलिए मेकर्स ने पहले से ही इस नुकसान की भरपाई के लिए रणनीति तैयार रखी है।

सनी देओल की उम्मीदें और तुलना

अब उम्मीद जताई जा रही है कि सनी देओल की 'बॉर्डर 2' 2026 की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। अगर फिल्म 'धुरंधर' से बेहतर प्रदर्शन करती है, तो बॉक्स ऑफिस पर यह और भी रिकॉर्ड कायम कर सकती है। टीम का मानना है कि दर्शकों का प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रिया ग्लोबल मार्केट की कमी को मात दे सकती है।

Entertainment News: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर पहली बार नई कॉमेडी मेरे हसबैंड की बीवी में साथ आए

वायरल क्रेज और सोशल मीडिया हाइप

फिल्म का ट्रेलर और प्रमोशनल कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #Border2 ट्रेंड कर रहा है। दर्शक फिल्म के एक्शन, कहानी और सनी देओल के धमाकेदार अंदाज को लेकर उत्साहित हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 January 2026, 7:46 PM IST