Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं बिग बॉस मीटर की चैंपियन, फाइनल में गौरव खन्ना को किया आउट

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने दूसरी बार ‘बिग बॉस मीटर’ जीता। गौरव खन्ना, शहबाज बदेशाह और अन्य पर भारी पड़ीं। फैमिली वीक से पहले तान्या ने कहा कि शायद उनकी मां उनसे मिलने शो पर नहीं आएंगी। पढ़िए पूरी खबर।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनीं बिग बॉस मीटर की चैंपियन, फाइनल में गौरव खन्ना को किया आउट

Mumbai: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ फिनाले के करीब है और हर एपिसोड के साथ मुकाबला और तगड़ा हो रहा है। इस हफ्ते ‘बिग बॉस मीटर’ का रिजल्ट आ गया और एक बार फिर तान्या मित्तल ने सबको पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया। दर्शकों ने तान्या को सबसे ज्यादा वोट दिए और उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया।

दूसरी बार जीता ‘बिग बॉस मीटर’

तान्या मित्तल पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार यह टाइटल जीत चुकी हैं। बिग बॉस के इतिहास में बहुत कम ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्हें यह उपलब्धि दो बार मिली हो। इस जीत से साफ है कि तान्या पूरे सीजन में दर्शकों की पसंद बनी हुई हैं। इस हफ्ते उनके साथ मुकाबले में गौरव खन्ना, शहबाज बदेशाह, मालती चहर और प्रणित मोरे थे, लेकिन तान्या ने सबसे अधिक वोट हासिल किए।

घरवालों के निशाने पर रहने के बाद भी तान्या टॉप पर

तान्या अक्सर घरवालों के निशाने पर रहती हैं। कई बार उन पर आरोप भी लगे कि वो गेम में भावनात्मक कार्ड खेलती हैं, लेकिन दर्शकों ने हर बार उन्हें सपोर्ट किया है। लगातार मिल रही पब्लिक सपोर्ट बता रही है कि वह शो के टॉप फाइनलिस्ट में शामिल होने के मजबूत दावेदारों में हैं।

फैमिली वीक को लेकर तान्या हुई भावुक

फिनाले से पहले बिग बॉस में फैमिली वीक होने वाला है। ऐसे में हर कंटेस्टेंट उत्साहित है कि उन्हें अपने करीबियों से मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन तान्या मित्तल को लगता है कि उनकी मां उनसे मिलने शो में नहीं आएंगी।

गौरव खन्ना ने उनसे पूछा था कि फैमिली वीक में कौन मिलने आएगा। तान्या ने कहा कि शायद उनकी आंटी आएंगी। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मां आए तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा, लेकिन उन्हें लगता है कि मां नाराज हो सकती हैं।

शहबाज ने पूछा कि पहले जो वीडियो भेजा गया था उसमें दिखी महिला उनकी मां थीं या आंटी। इस पर तान्या ने कहा कि वीडियो में मां थीं लेकिन वह पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हैं कि वह शो में आएंगी या नहीं। उन्होंने बिग बॉस के लिए तीन दोस्तों और दो रिश्तेदारों के नंबर दिए हैं।

फिनाले की ओर बना बड़ा मोमेंट

तान्या की दोबारा जीत और फैमिली वीक को लेकर उनकी भावुक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। कई फैंस तान्या की मां से आग्रह कर रहे हैं कि वे उन्हें सरप्राइज दें। अब देखने वाली बात होगी कि क्या तान्या अपनी मां से इस हफ्ते मिल पाती हैं या नहीं।

Exit mobile version