Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri Cinema: आलीशान लाइफ जीते हैं एक्टर और नेता रवि किशन, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक

भोजपुरी और बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और लगन से खास पहचान बनाई। एक्टिंग से लेकर राजनीति और बिजनेस तक उन्होंने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं उनकी जिंदगी, करियर, नेटवर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bhojpuri Cinema: आलीशान लाइफ जीते हैं एक्टर और नेता रवि किशन, महंगी कारें और करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक

New Delhi: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग और सादगी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। एक छोटे शहर से निकलकर मुंबई की गलियों तक का उनका सफर आसान नहीं था। फिल्मों में नाम कमाने से लेकर राजनीति और बिजनेस में जगह बनाने तक, रवि किशन की कहानी बेहद प्रेरणादायक है।

करियर की शुरुआत

रवि किशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पीतांबर फिल्म से की थी। हालांकि यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। कई बार ऐसा हुआ कि उनसे काम तो करवाया गया, लेकिन मेहनताना नहीं दिया गया। रवि किशन ने कई बार इंटरव्यू में बताया कि उस दौर में उन्हें कहा जाता था, “फिल्म में काम मिल गया, क्या यह कम है?”

भोजपुरी सिनेमा से मिला स्टारडम

हिंदी फिल्मों में जब उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने भोजपुरी फिल्मों की ओर रुख किया। सैंयां हमार, गब्बर सिंह, गंगा, कब होई गवना हमार, दूल्हा मिलल दिलदार और बांके बिहारी एमएलए जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी वापसी की और सलमान खान की फिल्म तेरे नाम से उन्हें खास पहचान मिली।

राजनीति का सफर

रवि किशन ने 2014 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से जौनपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। 2019 और 2024 में गोरखपुर से सांसद चुने गए और संसद में अपनी सक्रियता से अलग पहचान बनाई।

नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ

रवि किशन की कुल नेटवर्थ लगभग 43 करोड़ रुपये है। वह सांसद के तौर पर सैलरी और भत्तों के अलावा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह प्रति फिल्म करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

उनके पास मुंबई, पुणे, गोरखपुर और जौनपुर में कुल 11 आलीशान घर हैं। इसके अलावा उनके पास 2.55 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति भी है।

लग्जरी कार कलेक्शन

रवि किशन को लग्जरी कारों का शौक है। उनके गैराज में मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर, फॉर्चुनर और इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

परिवार और निजी जीवन

रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की। उनके चार बच्चे हैं—एक बेटा और तीन बेटियां। उनकी बेटी रीवा किशन ने बॉलीवुड फिल्म सब कुशल मंगल से डेब्यू किया। वहीं उनकी दूसरी बेटी भारतीय सेना में शामिल हो चुकी हैं।

फिटनेस का राज

56 साल की उम्र में भी रवि किशन बेहद फिट हैं। वह नियमित योग, पैदल चलना और स्विमिंग करते हैं। इसके अलावा वह रात का खाना 7 बजे से पहले कर लेते हैं और एक अनुशासित जीवन जीते हैं।

रवि किशन की जर्नी से सीख

रवि किशन की कहानी यह सिखाती है कि मेहनत और जुनून से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं, अगर इंसान लगातार कोशिश करता रहे तो सफलता जरूर मिलती है। भोजपुरी से बॉलीवुड और फिर राजनीति तक उनकी यात्रा इसका जीता-जागता उदाहरण है।

Exit mobile version