8 साल बाद लौट रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू, जानें कहां थे अब तक?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी भव्या गांधी ने शो में वापसी की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वे जरूर लौटना चाहेंगे। भव्या ने अपनी फीस और शो छोड़ने की वजह भी बताई। फैंस उनकी वापसी की खबर सुनकर बेहद खुश हैं।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 9 November 2025, 2:00 PM IST

Mumbai: टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है। शो में टप्पू का रोल निभाने वाले भव्या गांधी ने भी अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई थी। हालांकि, उन्होंने साल 2017 में शो छोड़ दिया था। अब 8 साल बाद भव्या की शो में वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

शो में फीस को लेकर क्या बोले भव्या गांधी

भव्या गांधी ने हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फीस और शो छोड़ने के फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया, “मुझे तब यह भी नहीं पता था कि मैं कितने पैसे कमा रहा हूं, क्योंकि उस समय मैं बहुत छोटा था। मेरे मम्मी-पापा ही सारे पैसों का हिसाब रखते थे। मैंने शो इसलिए छोड़ा ताकि कुछ नया कर सकूं। गुजराती फिल्मों में काम करके मैंने अपनी अलग पहचान बनाई है।”

क्या टप्पू लौटेंगे ‘तारक मेहता’ में?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे दोबारा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापसी करना चाहेंगे, तो भव्या ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, अगर मौका मिला तो मैं जरूर लौटना चाहूंगा। ऐसा लगेगा जैसे मेरी जिंदगी का क्लोजर पूरा हो गया। इस शो ने मेरे करियर को नई ऊंचाई दी है, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: फिर विवादों में फंसे मेकर्स, जानिए जेनिफर मिस्त्री का क्यों फूटा गुस्सा?

भव्या के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई लोग कमेंट कर लिख रहे हैं कि वे टप्पू को फिर से ‘गोकुलधाम सोसाइटी’ में देखने के लिए बेताब हैं।

शो की स्टारकास्ट अब भी चमका रही है जलवा

शो की बात करें तो आज भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ TRP लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इसमें दिलीप जोशी (जेठालाल), मुनमुन दत्ता (बबीता जी), मंदार चंदवादकर (बाघा), सुनयना फौजदार (अंजली), श्याम पाठक (पोपटलाल) और सचिन श्रॉफ (तारक मेहता) जैसे कलाकार अपनी शानदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पूरे किए 17 साल, पूरी टीम ने साथ मिलकर मनाया जश्न

अगर भव्या गांधी की वापसी होती है, तो ये शो के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित होगा। फैंस पहले से ही इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं और ‘#WelcomeBackTappu’ ट्रेंड कर रहा है।

 

Location : 
  • mumbai

Published : 
  • 9 November 2025, 2:00 PM IST