ज़ुबीन गर्ग की मौत पर असम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इन दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज

लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत मामले में असम पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानु महंत को दिल्ली से हिरासत में लेकर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही के आरोपों में केस दर्ज किया गया है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 3 October 2025, 1:42 PM IST

Dispur: असम के दिग्गज गायक और संगीतकार ज़ुबीन गर्ग की अचानक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस मामले में असम पुलिस ने गंभीर कदम उठाते हुए उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दोनों को बुधवार को दिल्ली से हिरासत में लेकर असम लाया गया, जहां स्थानीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

एफआईआर में गंभीर धाराएं शामिल

असम पुलिस ने दर्ज एफआईआर में गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 भी जोड़ी है। यह धाराएं दर्शाती हैं कि जांच टीम इस घटना को केवल हादसा मानने के बजाय एक आपराधिक दृष्टिकोण से देख रही है।

सिंगापुर पुलिस रिपोर्ट से बदला घटनाक्रम

शुरुआत में कहा गया था कि ज़ुबीन गर्ग की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया है। सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने भारतीय उच्चायोग के साथ साझा की गई प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि ज़ुबीन की मौत डूबने से हुई और यह घटना तैराकी के दौरान हुई थी, न कि स्कूबा डाइविंग में। इस खुलासे ने जांच का रुख पूरी तरह बदल दिया है।

Zubeen Garg Death: कितनी संपत्ति के मालिक है सिंगर जुबीन गर्ग, जानें उनके करियर की पूरी कहानी

गायक का आखिरी विदेशी दौरा

गौरतलब है कि असम के बेहद लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर में भारत और आसियान देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे। वे भारत-आसियान पर्यटन वर्ष समारोह और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव का भी हिस्सा बने थे। इस बीच अचानक उनकी मौत की खबर ने प्रशंसकों और संगीत जगत को गहरे सदमे में डाल दिया।

परिवार और प्रशंसकों में आक्रोश

ज़ुबीन गर्ग के परिवार और प्रशंसकों ने उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठाए हैं। आरोप है कि कार्यक्रम आयोजकों और मैनेजमेंट टीम की गंभीर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। परिवार ने पहले ही निष्पक्ष जांच की मांग की थी, जिसके बाद असम पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

Zubeen Garg death case: जुबीन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़, जानें अब क्या हुआ

आगे की जांच जारी

फिलहाल पुलिस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सिंगापुर पुलिस से मिले दस्तावेजों का भी बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है। अधिकारी मानते हैं कि यह मामला केवल एक साधारण हादसा नहीं है और इसकी गहन जांच जरूरी है।

Location : 
  • Dispur

Published : 
  • 3 October 2025, 1:42 PM IST