Site icon Hindi Dynamite News

‘तुलसी’ को पीछे छोड़ आगे निकली ‘अनुपमा’, ‘तारक मेहता…’ की TRP में भी बढ़त; देखें सप्ताह के टॉप 5 शोज़

32वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है, जिसमें टीवी शोज़ की पॉपुलैरिटी में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। जहां अनुपमा ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी, वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दूसरे पायदान पर छलांग लगाई है। जानिए इस हफ्ते कौन से शो चमके और किसे लगा झटका।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
‘तुलसी’ को पीछे छोड़ आगे निकली ‘अनुपमा’, ‘तारक मेहता…’ की TRP में भी बढ़त; देखें सप्ताह के टॉप 5 शोज़

New Delhi: बार्क इंडिया ने 2025 के 32वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है और इस बार की रैंकिंग में कुछ दिलचस्प बदलाव हुए हैं। दर्शकों के सबसे पसंदीदा शोज़ की इस सूची में जहां कुछ ने अपनी जगह मजबूती से कायम रखी, वहीं कुछ बड़े नामों को गिरावट का सामना करना पड़ा।

अनुपमा फिर बनी नंबर 1 क्वीन

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस बार भी नंबर 1 की पोजीशन पर डटा हुआ है। रुपाली गांगुली द्वारा निभाया गया अनुपमा का किरदार दर्शकों को लगातार प्रभावित कर रहा है। शो को इस हफ्ते 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दर्शाता है।

तारक मेहता की वापसी

सब टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते चर्चा में है क्योंकि इसने तीसरे नंबर से छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। जेठालाल, दया, बापूजी जैसे किरदार आज भी दर्शकों के बीच खास जगह बनाए हुए हैं।

ये रिश्ता…को झटका

स्टार प्लस का लव ड्रामा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते तीसरे नंबर पर खिसक गया है। पिछले हफ्ते यह दूसरे पायदान पर था। इस बार इसे 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। लगातार बदलते ट्रैक शायद दर्शकों को थोड़े उलझा रहे हैं।

तुलसी को नहीं मिला साथ

एक समय की टॉप रेटेड शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए संस्करण को शुरूआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अब यह चौथे स्थान पर फिसल गया है। स्मृति ईरानी की वापसी के बावजूद शो को केवल 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले।

बाकी शो की स्थिति

Exit mobile version