Site icon Hindi Dynamite News

अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग गौरी मां और गणपति बप्पा की आराधना, वीडियो हुआ वायरल

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर गणपति उत्सव का खास वीडियो साझा किया है। इसमें वह पति विक्की जैन और परिवार संग गौरी मां व गणपति बप्पा की पूजा करती नजर आईं। पारंपरिक परिधान में नजर आईं अंकिता का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग गौरी मां और गणपति बप्पा की आराधना, वीडियो हुआ वायरल

Mumbai: टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ गौरी मां और गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। वीडियो में अंकिता और उनके पति विक्की जैन की आस्था और उत्साह साफ झलकता है।

पारंपरिक परिधान में नजर आईं अंकिता

अंकिता ने इस मौके पर सफेद रंग की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहना था। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए राउंड ईयररिंग्स, नेकलेस और मांग में सिंदूर लगाया। वहीं विक्की जैन पीले रंग के कुर्ते में दिखे। दोनों का यह पारंपरिक लुक और पूजा का माहौल फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है।

भक्ति और खुशी से सराबोर रहा माहौल

वीडियो में पूजा के बाद अंकिता और विक्की मेहमानों और मीडिया को उपहार वितरित करते भी दिखे। उनके घर का माहौल पूरी तरह भक्ति और खुशी से भरा हुआ नजर आया। अंकिता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘गौरी मां और बप्पा का आशीर्वाद हमें हमेशा आगे बढ़ाता है। इस सेवा, प्रार्थनाओं और उन सभी लोगों के लिए आभारी हूं जो हमारे घर इस छोटे-से पवित्र पल को मनाने आए।’

उन्होंने आगे लिखा कि, “सभी की मनोकामनाएं पूरी हों और हम हमेशा अपने दिल में श्रद्धा बनाए रखें। गणपति बप्पा मोरया।”

फैंस की प्रतिक्रियाएं

अंकिता का यह वीडियो सामने आते ही फैंस की ओर से ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया।” वहीं कई अन्य लोगों ने उनके लुक और भक्ति की जमकर तारीफ की।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने किया पर्सनल लाइफ का खुलासा, क्या शो में मिलेगा नया रिश्ता?

अंकिता का करियर सफर

अंकिता लोखंडे ने टीवी इंडस्ट्री में ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अर्चना मनोहर देशमुख का किरदार निभाया और घर-घर में पहचान बनाई। इस शो में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे।

छोटे पर्दे पर लोकप्रियता हासिल करने के बाद अंकिता ने बॉलीवुड में भी कदम रखा। उन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में झलकारी बाई की भूमिका निभाई, जिसके बाद उन्हें ‘बागी 3’, ‘द लास्ट कॉफी’, और हाल ही में रिलीज हुई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में देखा गया।

Ashish Kapoor Arrest: टीवी एक्टर आशीष कपूर दिल्ली में दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, क्या करियर और इमेज पर पड़ेगा भारी असर?

इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में भी नजर आईं, जहां उनके अलग अंदाज को दर्शकों ने पसंद किया।

Exit mobile version