Site icon Hindi Dynamite News

समस्तीपुर: नामांकन प्रक्रिया के बाद तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, अब जिलेभर में 108 उम्मीदवार मैदान में

सरायरंजन विधानसभा से तीन अभ्यर्थियों के नामांकन वापस लेने के बाद अब समस्तीपुर जिले में कुल 108 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि समता पार्टी, राजपा और भासपा के उम्मीदवारों ने संवीक्षा के बाद अपना नामांकन वापस लिया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
समस्तीपुर: नामांकन प्रक्रिया के बाद तीन अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया, अब जिलेभर में 108 उम्मीदवार मैदान में

समस्तीपुर। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लेने के पश्चात् जिले में अब कुल 108 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव की दौड़ में बने हुए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि सरायरंजन से समता पार्टी के शंभू प्रसाद सिंह, राजपा से इंद्रजीत कुमार तथा भासपा के अमित कुमार झा ने संवीक्षा के तुरंत बाद अपना नामांकन वापस लिया है।

 आठ‑आठ सीटों पर हुआ नामांकन

डीएम कुशवाहा ने बताया कि जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की संख्या इस प्रकार है: कल्याणपुर से 8, वारिसनगर से 13, समस्तीपुर से 12, उजियारपुर से 15, मोरवा से 9, सरायरंजन से 8, मोहिउद्दीननगर से 12, विभूतिपुर से 14, रोसड़ा से 6 तथा हसनपुर से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार ने साधा सामाजिक समीकरण, JDU की दूसरी सूची में अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता

वारिसनगर क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों की सूची

वारिसनगर क्षेत्र से अब टिकट साधित 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें शामिल हैं: जदयू के मंजरीक मृणाल, माले के फूलबाबू सिंह, जनसुराज के सतनारायण सहनी, आप के उपेंद्र प्रसाद राय, बसपा के कंचन कुमारी भारती, रालोजपा के गोविन्द कुमार, राष्ट्रीय संभावना पार्टी के राम कुमार, निर्दल के जाहिद इकबाल, हम के चंदन कुमार, आदि शामिल हैं।

 समस्तीपुर क्षेत्र से अब 12 उम्मीदवार

समस्तीपुर सीट से भी 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें जदयू की अश्वमेध देवी, राजद की अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जनसुराज के मनोज कुमार सिंह, बसपा के विनय राम सहित अन्य कई नाम शामिल हैं।

बिहार चुनाव से पहले NDA में मचा घमासान: नाराज उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

सरायरंजन से अब 11 प्रत्याशी युद्धरत

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में नाम वापस लेने के बाद अब 11 प्रत्याशी अलर्ट पर हैं। इनमें जदयू का विजय कुमार चौधरी, राजद का अरविंद कुमार सहनी, जनसुराज का सजन कुमार मिश्र, अपना किसान पार्टी का राम सागर राय तथा अन्य निर्दल व पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं।

प्रशासन ने दिए निर्देश

प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी कुशवाहा ने कहा कि संवीक्षा एवं नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। निर्वाचन पदाधिकारी सह उपनिरीक्षक एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी मंडलवार तैयार हैं। उन्होंने मतदाताओं व उम्मीदवारों से आग्रह किया कि शांति बनाये रखें तथा निर्धारित समय पर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार‑प्रसार सुनिश्चित करें।

वैभव सूर्यवंशी ने मारी बिहार चुनाव में एंट्री, लोगों से की ये खास अपील- देखें VIDEO

चुनावी प्रक्रिया के इस चरण में इन नामांकन परिवर्तनों ने राजनीतिक समीकरण को नया आकार दिया है। आगे होने वाले मतदाता जागरूकता अभियान, प्रत्याशियों के प्रचार‑प्रसार और आगामी वोटिंग प्रक्रिया से जिले में हलचल बनी हुई है।

Exit mobile version