Patna: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक मुकाबला देखने को मिल रहा है। NDA की ओर से दानापुर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि “दानापुर आज अपराधियों के कब्जे में है, इसे मुक्त कराना ही मेरा लक्ष्य है।”
रामकृपाल यादव ने कहा कि वे इस सीट से 1976 से राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और अब एक बार फिर जनता के बीच जाकर विकास और शांति की राजनीति को स्थापित करना चाहते हैं।
“लालू यादव का सम्मान आज भी है, पर अब रास्ते अलग हैं”
कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी सहयोगियों में शामिल रहे रामकृपाल यादव ने कहा कि उनके बीच व्यक्तिगत मतभेद नहीं, बल्कि विचारधारा का अंतर है। उन्होंने कहा, “लालू उम्र में बड़े हैं, राजनीति में बड़े हैं और उनका सम्मान आज भी मेरे दिल में है। लेकिन मैं उनसे इसलिए अलग हुआ क्योंकि वहां विकास की जगह विनाश था, और सामाजिक न्याय अब पारिवारिक न्याय में बदल गया है।”
रामकृपाल यादव के मुताबिक जनता दल के समय जो विचारधारा थी, आज वह पूरी तरह खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, “पहले जनता दल जनता का था, अब यह परिवार का संगठन बनकर रह गया है।”
दानापुर को ‘कलंकित’ बताया, अपराधियों पर साधा निशाना
रामकृपाल यादव ने कहा कि दानापुर अब “कलंकित हो गया है”। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां अपराधी किस्म के लोगों का कब्जा है और आम जनता भयभीत रहती है। उन्होंने कहा, “दानापुर की पहचान अब बदलनी होगी। अपराध और अराजकता खत्म करनी होगी। यहां विकास की गंगा बहानी है।”
इस सीट से RJD ने रीतलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। रीतलाल यादव का राजनीतिक इतिहास भी कई बार विवादों में रहा है। रामकृपाल ने कहा कि दानापुर में इस बार जनता खुद तय करेगी कि उसे अपराध चाहिए या विकास।
“NDA का विधायक बनेगा, नितीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री”
NDA प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने साफ कहा कि वे NDA के उम्मीदवार हैं, भाजपा के नहीं। उन्होंने कहा, “हम NDA के प्रत्याशी हैं और नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं जाति नहीं, विकास की राजनीति करता हूं। यादव समाज का नुकसान लालू यादव ने खुद किया है, लेकिन अब हर जाति और वर्ग हमारे साथ है।”
स्थानीय मुद्दों को बनाया एजेंडा
रामकृपाल यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जमीन विवाद, किसानों की समस्याएं, और बेरोजगारी जैसे स्थानीय मुद्दों को हल करना है। उन्होंने कहा, “मैं जमीन से जुड़ा व्यक्ति हूं। दानापुर की जनता मुझे अपने परिवार का सदस्य मानती है। मेरा वादा है कि यहां अपराधियों की राजनीति खत्म होगी और जनता की भागीदारी से विकास की नई शुरुआत होगी।”
Beta feature

