Bihar Election: लालू पर बरसे प्रशांत किशोर, बोले “जिन्‍होंने चारा खाया, वही अब सुधार की बात कर रहे हैं”

सहरसा के महिषी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रत्याशी शमीम अख्तर के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लालू यादव, उनके परिवार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। पीके ने कहा, “चारा खाने वाले अब बिहार सुधारने की बात कर रहे हैं।”

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 30 October 2025, 3:53 PM IST

Sarhasa: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने गुरुवार को सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी शमीम अख्तर के समर्थन में विशाल रोड शो किया। जगह-जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

लालू परिवार पर करारा हमला

प्रशांत किशोर ने लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “राजद के शासनकाल में इन लोगों ने जानवरों का चारा तक खा लिया था और जेल गए थे। अब यही लोग बिहार को सुधारने की बात कर रहे हैं? जो लोग 30 साल तक बिहार को लूटते रहे, वे अब केवल चुनाव के समय विकास की बातें कर रहे हैं।”

Mahagathbandhan Menifesto: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन की लुभावनी घोषणाएं, जानें घोषणापत्र की खास बातें

उन्होंने जनता को आगाह किया कि ऐसे लोग कभी नहीं सुधरने वाले। “अगर ये फिर से जीत गए तो इसका नुकसान जनता को ही होगा, जिन्होंने बिहार को पिछड़ेपन और भ्रष्टाचार की अंधेरी गलियों में धकेल दिया, वे अब खुद को सुधारक बताने का नाटक कर रहे हैं।”

नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “यह वही सरकार है जिसने पांच साल तक जनता को ठगा और अब दस हजार रुपये की रिश्वत देकर वोट मांग रही है। अगर यह सरकार दोबारा बनी, तो भ्रष्टाचार और बढ़ेगा।”

उन्होंने कहा कि पेपर लीक और छात्रों पर लाठीचार्ज जैसी घटनाएं नीतीश सरकार की असफलता का सबूत हैं। “बिहार को अब झूठे वादों नहीं, नई सोच और साफ नीयत की जरूरत है।”

बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: NDA उम्मीदवार और विधायक पर जानलेवा हमला, कई लोग गिरफ्तार

“सत्ता नहीं, व्यवस्था सुधारना हमारा लक्ष्य”

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज आंदोलन का उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार लाना है। “हमारा लक्ष्य बिहार में ईमानदार और पारदर्शी राजनीति की नींव रखना है। जन सुराज के जरिए ही असली बदलाव संभव है, न कि उन दलों से जो 30 साल से बिहार को लूटते आ रहे हैं।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जन सुराज प्रत्याशी शमीम अख्तर को समर्थन दें और “नए बिहार” के निर्माण में अपना योगदान दें।

Location : 
  • Sarhasa

Published : 
  • 30 October 2025, 3:53 PM IST