Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर एयरपोर्ट पर युवक के बैग से ये क्या निकला, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर के एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया,जब एक यात्री के बैग से जांच के दौरान अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ। असलहे की छवि दिखते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और तत्काल एयरपोर्ट परिसर में अलर्ट जारी कर दिया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
गोरखपुर एयरपोर्ट पर युवक के बैग से ये क्या निकला, जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के बैग से जांच के दौरान अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ। सिक्योरिटी स्कैनर पर असलहे की छवि दिखते ही सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और तत्काल एयरपोर्ट परिसर में अलर्ट जारी कर दिया। मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में चौकी इंचार्ज और कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पकड़े गए युवक की पहचान देवरिया जनपद कोतवाली क्षेत्र अनवरी कला निवासी सूर्य प्रकाश यादव पुत्र विश्वामित्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक का बैग खंगाला तो उसमें से एक अवैध असलहा बरामद हुए ।

कोई वैध लाइसेंस…

पूछताछ में युवक ने असलहा अपने बचाव के लिए रखने की बात कही, लेकिन वह कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर युवक इस हथियार के साथ गोरखपुर एयरपोर्ट पर किस उद्देश्य से आया था और वह किस फ्लाइट में यात्रा करने वाला था।

फतेहपुर में निकली विशेष पदयात्रा, शिव शक्ति अखाड़ा और संत समाज ने दिया हिंदू एकता का संदेश

मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स

एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की खबर फैलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। स्थानीय खुफिया इकाइयों ने भी युवक की गतिविधियों और संपर्कों को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट और हाल की गतिविधियों की भी गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं वह किसी आपराधिक गिरोह या किसी संदिग्ध संगठन से तो नहीं जुड़ा है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल

एम्स थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। एयरपोर्ट पर अवैध असलहे की बरामदगी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आखिर युवक एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर कैसे हथियार अंदर ले आया, और उसका मकसद क्या था।

जांच कराने के लिए टीम रवाना

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने युवक के परिवार और उसके देवरिया स्थित घर की भी जांच कराने के लिए टीम रवाना कर दी है। वहीं एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया है ताकि किसी भी संदिग्ध को पकड़ा जा सके।फिलहाल युवक हिरासत में है और पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे प्रकरण का सच सामने लाया जा सके। एयरपोर्ट पर अवैध हथियार मिलने की घटना ने जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है।

कोल्हुई: मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म, गांव में सनसनी, आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

Exit mobile version