जनपद में अपराध पर सख्ती के अभियान के तहत पिपराईच पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। थाना पिपराईच क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्जनभर से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

गोरखपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद में अपराध पर सख्ती के अभियान के तहत पिपराईच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पिपराईच क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनभर से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक छवि और भी स्पष्ट होती है।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने थाना पिपराईच पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 874/25, धारा 103(1), 3(5), 61(2) बीएनएस एवं 29/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त पवन राजभर पुत्र रामनिवास निवासी हरखापुर, थाना पिपराईच को गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 60 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें नए शेड्यूल के बारे में
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को लेकर षड्यंत्र रचा। इसी रंजिश में वादी के पुत्र को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था। पीड़ित परिवार की तहरीर पर थाना पिपराईच में हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। तभी से मुख्य आरोपी फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन राजभर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और संगीन है। उसके खिलाफ गोरखपुर और कुशीनगर जनपदों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट जैसे मामलों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है और इलाके में उसका खौफ भी बताया जाता है।
बीते वर्ष में गोरखपुर पुलिस का एक्शन, इतने गैंगस्टरों पर कार्रवाई, 13 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उमेश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार तथा कांस्टेबल अजय कुमार, माधव मुरारी और अशोक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।