Mainpuri: मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव का है, जहां 27 अगस्त को एक महिला के साथ दबंगों ने खुलेआम मारपीट की। पीड़ित महिला, राजकुमारी, अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी, जब चार लोग गांव के शिवकुमार, सोनेश, कुरावली निवासी दीपक, और मोहल्ला फर्दखाना के रघुनंदन उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने पहले महिला को गालियाँ दीं और विरोध करने पर जमीन पर गिराकर उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह पूरी घटना उस समय हुई जब डायल 112 की पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
घटना के समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी मारपीट की वारदात कैद हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला के साथ किस तरह से बर्बरता की गई और पुलिस कैसे निष्क्रिय बनी रही। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
मैनपुरी के कुरावली में जमीन विवाद के चलते महिला को घर में घुसकर पीटा, पुलिस बनी रही मूकदर्शक, एसपी ने दिए जांच के आदेश@mainpuripolice #Mainpuri #Crime pic.twitter.com/YSN9EP35tT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 31, 2025
थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
राजकुमारी ने घटना के तुरंत बाद कुरावली थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की, न ही दबंगों को पूछताछ के लिए बुलाया। परेशान होकर महिला ने एसपी मैनपुरी से मुलाकात की और वीडियो सबूत के साथ पूरी घटना की जानकारी दी।
मैनपुरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता; व्यापारी से 50000 रुपए छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने दिए जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मैनपुरी ने थाना पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वायरल वीडियो के आधार पर तत्काल जांच कर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जाएगी, और अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।