Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक कस्बे में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। घटना थाना जहानगंज के पास उस समय हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जब परिवार अपनी कार से थाना जा रहा था और एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुका था। इसी दौरान 6 से अधिक दबंगों ने आकर परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
हमला करते वक्त दुकानदार भी हुआ फरार
जब परिवार कार से सामान ले रहा था, तभी दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसे देख दुकानदार भयभीत होकर अपनी दुकान से भाग गया। इस दौरान दबंगों का मारपीट करते हुए एक वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग परिवार के साथ हिंसक व्यवहार कर रहे थे।
दबंगों की मारपीट से महिला और 3 लोग घायल
इस हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक महिला भी शामिल है। मारपीट के दौरान पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद घायल पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर
पीड़ित परिवार ने इस घटना के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि दबंगों ने जानबूझकर उनके साथ मारपीट की और उन्हें नुकसान पहुंचाया। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की हिंसा का सामना न करना पड़े।
दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दबंगों का मारपीट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मामले में अब और भी तूल पकड़ने की संभावना है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दबंग किस तरह से सार्वजनिक स्थान पर एक परिवार के साथ हिंसा कर रहे थे। अब पुलिस प्रशासन को इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करके मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

