Site icon Hindi Dynamite News

पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, 20 दिन पहले हुआ था जेल से रिहा, पढ़ें पूरी खबर

गांव में हुई हत्या के बाद विनय यादव जेल चला गया, जब वह जेल से बाहर आया तो शव फांसी पर लटका मिला। अब यह हत्या है या हादसा इसकी जांच की जा रही है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, 20 दिन पहले हुआ था जेल से रिहा, पढ़ें पूरी खबर

Etawah News: इटावा के इकदिल नगला प्रेमी गांव में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शव को काली मंदिर के पास स्थित एक खेत में पेड़ से लटकते हुए देखा गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय विनय यादव के रूप में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जो हाल ही में एक हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। शव को पेड़ से लटका देख गांव में हलचल मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

गांव के कुछ ग्रामीणों ने लगभग 7 बजे शव देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। बाद में पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को बुलाकर मामले की गहन जांच की गई।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच

पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। शव को पेड़ से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए इटावा जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में इस घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

20 दिन पहले हुआ था जिल से रिहा

मृतक के भाई अजी ओम के अनुसार, विनय कुछ साल पहले चौबिया थाना क्षेत्र के दामोदपुर गांव में हुई एक हत्या के मामले में जेल गया था। लगभग 20 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। परिजनों का कहना है कि विनय जेल से बाहर आने के बाद बहुत डरा-सहमा रहता था। उसने बताया था कि कुछ लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं।

शुक्रवार को घर से निकला विनय

परिजनों के अनुसार, विनय शुक्रवार तड़के 4 बजे घर से निकला था और शनिवार सुबह उसका शव खेत में लटका हुआ पाया गया। हालांकि, शाम को उसे काली मंदिर के पास तख्त पर लेटे हुए देखा गया था। इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव पेड़ से लटकते हुए मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। परिवारजनों के मुताबिक, विनय की लव मैरिज हुई थी, लेकिन जेल जाने के बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर बेटी के साथ मायके चली गई थी। विनय के तीन भाई थे और वह सबसे छोटा था।

कानपुर में दर्ज था चोरी का मामला

परिजनों ने यह भी बताया कि विनय पर कानपुर में मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला भी दर्ज था। जेल से बाहर आने के बाद उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी और वह अपनी परेशानी से जूझ रहा था।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हालांकि, पुलिस इस मामले को आत्महत्या के रूप में देख रही है, लेकिन कुछ परिवार के लोग और गांववाले इस मामले को हत्या मान रहे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने का फैसला लिया है, ताकि मौत के कारणों का सही पता चल सके।

Exit mobile version