गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में बुधवार की रात स्थित फातिमा हॉस्पिटल में एक सनसनीखेज हमले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस हमले में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी सड़क पर धारदार हथियार से हमला करता दिख रहा है।जानकारी के अनुसार, हमलावर की पहचान महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र (Nichlaul police stationMaharajganj) के बनरिया बेदौली निवासी रविंद्र खटीक के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुतािबक, रविंद्र ने फातिमा हॉस्पिटल (Purvanchal Rural Service Committee) में कार्यरत जौनपुर निवासी विवेक सिंह, कुशीनगर निवासी गार्ड सुखल और शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबा अतर्नेश्वर राय पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में विवेक सिंह और सुखल की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह (CO Gorakhnath Ravi Kumar Singh) ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
धारदार हथियार से वार
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार प्रारंभिक जांच में हमले का कारण व्यक्तिगत विवाद माना जा रहा है, लेकिन पुलिस इसकी तह तक जाने के लिए जांच-पड़ताल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर ने बीच सड़क पर धारदार हथियार से वार किए।
आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा
पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शाहपुर थाने की टीम को आरोपी की तलाश में लगाया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
हॉस्पिटल स्टाफ में आक्रोश व्याप्त
घायलों के परिजनों और हॉस्पिटल स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना ने हॉस्पिटल जैसे संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

