Site icon Hindi Dynamite News

Pilibhit News: जनता के अधिकारों का हनन… पीलीभीत नगर पालिका में करोड़ों का घोटाला!

नगर पालिका परिषद पर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगा है, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Pilibhit News: जनता के अधिकारों का हनन… पीलीभीत नगर पालिका में करोड़ों का घोटाला!

पीलीभीत: पीलीभीत नगर पालिका परिषद पर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सभासदों ने शनिवार को बरेली मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल से मुलाकात की। यह बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसमें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश सिंह भी मौजूद रहे। सभासदों ने नगर पालिका की कार्यशैली को जनविरोधी और अपारदर्शी करार देते हुए कई गंभीर मुद्दों को उठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक सभा में सबसे प्रमुख मुद्दा 9 करोड़ रुपये की लागत से बने नाले की गुणवत्ता से जुड़ा रहा। सभासदों का कहना है कि निर्माण कार्य में गंभीर स्तर पर अनियमितता बरती गई। आरोप है कि नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बावजूद अब तक किसी जिम्मेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। टीएसी द्वारा जांच के बावजूद नतीजे ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं।

जिलाधिकारी को दी शिकायत

सभासदों ने बताया कि इस घोटाले के संबंध में 7 मार्च 2025 को जिलाधिकारी को शपथ पत्र सहित शिकायत दी गई थी। इसके बाद 2 जून 2025 को भी हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से दोबारा शिकायत दर्ज कराई गई। बावजूद इसके अब तक न तो जांच में पारदर्शिता आई है और न ही दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई।

लोकतंत्र का अपमान

सभा में मौजूद सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों की बात न सुनी जाना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि जब निर्वाचित प्रतिनिधियों की आवाज को दबाया जाता है तो यह सीधे तौर पर जनता के अधिकारों का हनन होता है। आयुक्त से उन्होंने जनहित में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की।

आरोपों को किया खारिज

इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नगर पालिका की छवि खराब करने के उद्देश्य से झूठी और भ्रामक शिकायतें कर रहे हैं। पालिका पूरी निष्ठा से जनहित में कार्य कर रही है और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखी गई है।

निष्पक्ष जांच का भरोसा

आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने सभासदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका में व्याप्त इन आरोपों ने जिले की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है, वहीं जनता पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद लगाए हुए है।

Exit mobile version