Site icon Hindi Dynamite News

Patna: नालंदा में रहस्यमय मौत, 70 वर्षीय महिला अपने पति संग अर्धनग्न अवस्था में मिली, जानें क्या कहती है पुलिस की जांच

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी का शव घर के अंदर मिला, पत्नी अर्धनग्न अवस्था में थी। परिवार में संपत्ति विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Patna: नालंदा में रहस्यमय मौत, 70 वर्षीय महिला अपने पति संग अर्धनग्न अवस्था में मिली, जानें क्या कहती है पुलिस की जांच

Patna: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के काजी बाजार मोहल्ले में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय मनोहर प्रसाद और उनकी 70 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है। दोनों का शव घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जिसमें पत्नी अर्धनग्न अवस्था में पति के साथ लिपटी हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और रहस्य का माहौल बना दिया है।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपत्ति पिछले चार से पांच दिनों से घर के अंदर ही थे और पड़ोसियों ने उन्हें बाहर आते नहीं देखा था। घटना का खुलासा तब हुआ, जब उनका बेटा अपने माता-पिता से संपर्क नहीं कर पा रहा था। फोन पर संपर्क न होने पर उसने पड़ोसी से संपर्क किया और स्थिति की जानकारी मांगी। जब पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर भीतर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए, दोनों वृद्ध पति-पत्नी मृत अवस्था में पड़े थे।

संसद सत्र पर जनता की निगाहें, सरकार-विपक्ष दोनों की परीक्षा होगी शुरू; जानें कब से होगा शीतकालीन सत्र

रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

घटना की सूचना मिलने पर हिलसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि घर में किसी तरह की तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या या बीमारी से मौत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पत्नी के अर्धनग्न अवस्था में पाए जाने से मामला जटिल हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

आर्थिक तंगी के साथ परिवार से दूरी

मनोहर प्रसाद और सुशीला देवी कपड़ों की फेरी लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे। करीब एक साल पहले मनोहर प्रसाद एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे। इसके बाद से दोनों पति-पत्नी घर में ही रहने लगे थे। उनके पांच बच्चे हैं। चार बेटे और एक बेटी, लेकिन बताया जा रहा है कि कोई भी उनकी देखभाल के लिए आगे नहीं आया।

दुनिया के वो शहर जहां सूरज कभी नहीं डूबता, जानें रात-दिन का अनोखा खेल

पड़ोसियों ने बताई सच्चाई

पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बेटों के बीच इस झगड़े का असर बुजुर्ग माता-पिता पर भी पड़ा और धीरे-धीरे सभी ने उनसे दूरी बना ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पहलू भी जांच के घेरे में है कि कहीं इसी विवाद के चलते दंपत्ति की उपेक्षा या किसी अप्रिय घटना का शिकार तो नहीं हुए।

पुलिस जांच में जुटी

हिलसा डीएसपी-1 शैलजा ने बताया कि मौके पर जांच की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने मौत को बीमारी से होना बताया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

Exit mobile version