दुनिया
के वो शहर जहां
सूरज
कभी
नहीं डूबता
, जानें रात-दिन का
अनोखा
खेल
By Saumya Singh
Source: Google
पृथ्वी पर कुछ अनोखी जगहें ऐसी हैं, जहां सूरज महीनों तक डूबता नहीं और कभी-कभी अंधेरा ही राज करता है, यह अनुभव सबसे अलग और रोमांचक है।
नॉर्वे (Swalbard)- अप्रैल से अगस्त तक सूरज लगातार आसमान में रहता है, मिडनाइट सन का अनुभव।
कनाडा (Nunavut)- करीब दो महीने तक सूरज अस्त नहीं होता, लेकिन सर्दियों में कई हफ्तों तक अंधेरा।
आइसलैंड- जून में 24 घंटे उजाला, प्राकृतिक सौंदर्य सूरज की रोशनी में और भी आकर्षक।
अलास्का, अमेरिका (Barrow)- मई से जुलाई तक लगातार दिन, नवंबर-दिसंबर में पोलर नाइट्स।
फिनलैंड और स्वीडन- उत्तरी हिस्सों में 70+ दिन तक सूरज डूबता नहीं, सर्दियों में अंधेरा और ठंड।
यह भी पढ़ें---
अब जरूरी नहीं सुबह का नाश्ता! नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा