दहशत में राजधानी! तीन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग; दिल्ली पुलिस ऑपरेशन गैंग बस्ट की खुलती पोल

दिल्ली पुलिस ऑपरेशन गैंग बस्ट के नाम पर 9000 पुलिसकर्मियों का सड़कों पर होने का दावा कर 800 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ने के दावे जरुर कर रही है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर रंगदारी के नाम पर ताबाड़तोड़ फायरिंग का खेल पुलिस की नाक के नीचे चालू हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 January 2026, 2:00 PM IST

New Delhi: दिल्ली पुलिस ऑपरेशन गैंग बस्ट के नाम पर 9000 पुलिसकर्मियों का सड़कों पर होने का दावा कर 800 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ने के दावे जरुर कर रही है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर रंगदारी के नाम पर ताबाड़तोड़ फायरिंग का खेल पुलिस की नाक के नीचे चालू हैं।

ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में बदमाशों ने कारोबारी के घर पर कई राउंड गोलियां बरसा दहशत पैदा कर दी। बताया जा रहा है कारोबारी से कुछ दिन पहले ही 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी और न देने पर फायरिंग कर दी।

दिल्ली पुलिस का Operation Gang Bust; 9,000 पुलिसकर्मी को मैदान में, ऐसे दबोचे 800 से ज्यादा आरोपी

कारोबारी का कहना है कि करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर घर के बाहर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। सीसीटीवी में गोलियां बरसाते बदमाश कैद हुए हैं। दो बाइक सवार बदमाश तस्वीरों में फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। इस हमले के बाद पुलिस ने कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ रहे हैं।

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सोमवार और मंगलवार (12-13 जनवरी) की दरमियानी रात गोलीबारी की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनका गैंगस्टर से कथित तौर पर संबंध था। दिल्ली पुलिस पश्चिम विहार स्थित एक जिम, विनोद नगर स्थित एक घर और ग्रीन पार्क एक्सटेंशन स्थित एक अन्य घर को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही है।

Video | दिल्ली पुलिस के सामने कपड़े उतार कर बाप-बेटे को पीटा; Political Connection आरोपी चार दिन बाद भी फरार

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या हमलावरों या उनके आकाओं का एक ही समूह इन सिलसिलेवार गोलीबारी में शामिल था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटनाक्रम से संकेत मिलता है कि समन्वित गोलीबारी और सोशल मीडिया पर दावों के माध्यम से व्यापारियों को डराने-धमकाने का एक सुनियोजित प्रयास किया गया था।

फायरिंग की पहली घटना जिम में

पुलिस ने बताया कि पहली घटना दिल्ली के बाहरी इलाके पश्चिम विहार स्थित एक जिम में हुई, जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने गोलीबारी की। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

कुछ घंटों बाद, आधी रात के करीब, पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर में ‘प्रॉपर्टी डीलर’ जितेंद्र गुप्ता के आवास के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने हवा में गोलीबारी की। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

घर में हुई फायरिंग, भागते दिखे बदमाश

पुलिस ने बताया कि तीसरी घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में एक घर में रात करीब एक बजे घटी। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति को संपत्ति पर गोली चलाते हुए और फिर मोटरसाइकिल पर भागते हुए देखा गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 January 2026, 2:00 PM IST