मुरादाबाद: जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सुंदरनगर पीपलसाना में रविवार को युवती ने लाइव सुसाइड कर लिया। युवती ने मरने से पहले कहा- मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, ननद और ससुर हैं। युवती के सुसाइड के वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुरादाबाद सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी आमरीन (22 साल) ने चार महीने पहले जुनैद पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला सुंदरनगर पीपलसाना के साथ लव मैरिज की थी। जबकि जुनैद का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन जुनैद ने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी।
सुसाइड से पहले बनाया वीडियो
उन्होंने बताया कि बेटी ने सुसाइड से पहले 2 मिनट 37 सेकेंड का वीडियो बनाया। उसने कहा- मैं अब सबसे बहुत परेशान हो गई हूं। जब से मेरी तबीयत खराब हुई है। और जब से मेरा मिस कैरिज हुआ है। कभी मुझे खाने के लिए नहीं देना तो कभी मेरी लाइट काट दी जाती है। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद और ससुर हैं। ये मेरे पति से मेरे खिलाफ कान भरते रहते हैं।
दुपट्टे का फंदा बनाकर किया सुसाइड
सब मुझसे कहते हैं मर जा तू। मेरा हसबैंड बेंगलुरु में हैं। मेरे ससुर और ननद घर में हैं और मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता लेकिन इस जिंदगी से बुरा तो हरगिज नहीं होगा। इसके बाद युवती अपने सूट के दुपट्टे का फंदा बनाती है और लटक जाती है।
मृतका ने पिता से की बात
मृतका आमरीन के पिता सलीम ने बताया- 24 मई को दोपहर करीब ढाई बजे आमरीन ने वीडियो कॉल किया। कॉल करते हुए वह रोने लगी। बोली- अब्बा, ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लीजिए। उन्होंने कहा-बेटी को रोता देखकर अपने घर के समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां के साथ उसके ससुराल पीपलसाना पहुंचा। यहां देखा आमरीन का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा था।
पिता ने हत्या की लगाया आरोप
ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है, ससुराल वालों ने शव फंदे से उतारकर चारपाई पर रखा था। वहीं पिता सलीम ने कहा- मेरी बेटी की हत्या की गई है। उसे ससुराल के लोगों ने बहुत प्रताड़ित किया है।
तहरीर के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
ग्रामीणों ने कहा- युवती का पति जुनैद एक महीने से बेंगलुरु में है। वहीं पर वेल्डिंग का काम करता है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर आने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

