Site icon Hindi Dynamite News

पारिवारिक विवाद बना जानलेवा, युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

आज के समय में हर दिन परिवारिक विवाद के मामलें सामने आ रहें है। जिसका अंजाम बुरा देखने को मिलता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
पारिवारिक विवाद बना जानलेवा, युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

इटावा: जनपद के थाना जसवंतनगर क्षेत्र स्थित केस्त गांव में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

मृतक निजी कॉलेज में लिपिक के पद पर था तैनात

मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है। वह इटावा के एक निजी कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत था। परिवार में लंबे समय से आपसी तनाव चल रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम उसने घर पर ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

गंभीर स्थिति में पहुंचाया गया सैफई मेडिकल कॉलेज

जहर खाने के बाद राजेश की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज शुरू किया, लेकिन हालत बेहद नाजुक बनी रही और शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा सन्नाटा

राजेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी शोक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, राजेश शांत स्वभाव का था लेकिन पिछले कुछ समय से तनाव में दिख रहा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर जसवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है, और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह कितनी घातक साबित हो सकती है।

Exit mobile version