Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Crime News: मैनपुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 26 मुकदमों वाला चोर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Mainpuri Crime News: मैनपुरी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 26 मुकदमों वाला चोर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

मैनपुरी: जिले की कुरावली थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी कई जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और इनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 4 लाख 70 हजार रुपए नकद, एक पीली धातु की अंगूठी, एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम लखोरा से जुड़ा है, जहां 2 अप्रैल को कल्याण सिंह पुत्र लालाराम के घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। चोर घर से चांदी-सोने के जेवरात और भारी मात्रा में नकदी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने घिरोर-कुरावली रोड पर श्रीराम भट्टे के पास से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

आरोपी के खिलाफ 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनूप उर्फ अनुज पुत्र घनश्याम और मिथुन पुत्र वेदप्रकाश के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि अनूप उर्फ अनुज के खिलाफ 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि मिथुन पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।

पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा

इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी मैनपुरी ने 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। एएसपी सिटी अरुण कुमार ने भी पुलिस टीम की सक्रियता और सूझबूझ की तारीफ करते हुए इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताया।

बरामद सामान को संबंधित धाराओं में किया गया सीज

पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों और अन्य जिलों में की गई चोरी की वारदातों की जानकारी जुटा रही है। पकड़े गए चोरों से बरामद सामान को संबंधित धाराओं में सीज कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की तत्परता की हुई सराहना

इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version