Agra News: विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक की पिटाई, संदूक में छुपा था प्रेमी

आगरा से एक दिलचस्प और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी ने ऐसा कदम उठाया कि उसे देख सब हैरान हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 4:15 AM IST

आगरा: आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक दिलचस्प और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक को अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने के बाद घरवालों ने जमकर पीटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार रात की यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें संदूक में छुपे प्रेमी की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।

संदूक में छुपे प्रेमी को पीटा

घटना के अनुसार, एक युवक अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। लेकिन प्रेमिका के घरवाले इस मिलन से नाराज थे। युवक को बचने का एक तरीका सूझा और उसने संदूक में छिपने का प्रयास किया। हालांकि, घरवालों को युवक का यह तरीका संदिग्ध लगा और उन्होंने संदूक की तलाशी ली। जब घरवालों ने संदूक खोला तो युवक वहां अर्ध नग्न अवस्था में छुपा हुआ था। इसके बाद घरवालों ने युवक को संदूक से बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी। गुस्से में आए घरवालों ने युवक को बेरहमी से पीटा और फिर उसे गांव के अन्य ग्रामीणों के सामने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस को सौंपा गया प्रेमी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए किस हद तक चला गया था और उसकी स्थिति इतनी खराब हो गई कि उसे संदूक में छुपने तक का साहस जुटाना पड़ा। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गांववालों से इस घटना के बारे में पूछताछ की है और युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक के खिलाफ क्या आरोप लगाए जा सकते हैं और इस तरह की घटनाओं को भविष्य में कैसे रोका जा सकता है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 22 April 2025, 4:15 AM IST